दोस्तों आज हम पता नहीं जा रहे हैं हरिद्वार से ऋषिकेश की मनोरंजक यात्रा हरिद्वार से ऋषिकेश लगभग 32 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप बस टैक्सी कार ट्रेन या खुद की बाइक से आसानी से जा सकते हैं हम हरिद्वार से ऋषिकेश उत्तराखंड परिवहन की बस से जा रहे हैं जिसका किराया लगभग ₹48 है हरिद्वार से ऋषिकेश पूरा मैदानी भाग ही है मतलब कि कोई खाई या पहाड़ के ऊपर से बस नहीं जाती है सबसे अच्छी बात यह है कि हरिद्वार से ऋषिकेश की रोड बहुत ही अच्छी है पूरे सफर के दौरान आपको पक्की रोड ही देखने मिलती है और तो और रास्ते में कहीं भी रोड टूटी-फूटी या रोड में गड्ढे नहीं है
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
यदि आप सुबह सुबह ही अपनी पर्सनल गाड़ी या पद से हरिद्वार से ऋषिकेश जाते हैं तो ट्रैफिक भी कम मिलता है और जैसे-जैसे आप लेट होते जाएंगे आपको रास्ते में ट्रैफिक उतना ही ज्यादा मिलता जाएगा तो यदि आप हरिद्वार से ऋषिकेश बस से जाने की सोच रहे हैं तो आप सुबह जल्दी उठकर हरिद्वार बस स्टैंड आ जाइए जल्दी आने से आपकी बस सीट भी सुरक्षित हो जाएगी रास्ते में ट्रैफिक से भी आप बचेंगे और आप महज एक से डेढ़ घंटे में हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंच जाएंगे
हरिद्वार से ऋषिकेश पूरे सफर के दौरान आप रास्ते के दोनों तरफ दूर दूर से देखते पहाड़ रास्ते को पार करती माता गंगा कई बोल थोड़े जंगल देख सकते हैं पूरे सफर के दौरान आपको किसी भी तरह के प्रदूषण का सामना नहीं करना पड़ेगा रोडे पूरी तरह से साफ सुधरी है रो रो के किनारे कचरे का ढेर भी नहीं देखने मिलता है आप रास्ते पर प्रदूषण मुक्त वायु महसूस करेंगे
ऋषिकेश मुख्यता राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है राफ्टिंग एक मनोरंजक खेल है जो कि ऊंची ऊंची लहरों के बीच एक छोटी नावों से पानी में जाना ही राफ्टिंग है पर यह इतना आसान खेल नहीं है तेज लहरों के बीच नौ के जाते ही व्यक्ति के पानी में गिरने का जोखिम भी होता है मनोरंजन के साथ-साथ यह राफ्टिंग का खेल हमें बेहद साहसी और जुझारू बनाता है
इसके अलावा ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला राम झूला जानकी झूला त्रिवेणी घाट त्रिवेणी घाट की आरती और नीलकंठ महादेव मंदिर भी दर्शनीय है यहां एक मुखी रुद्राक्ष का वृक्ष भी स्थापित है मां गंगा की लहरों के बीच शिव प्रतिमा का घाट भी यहां प्रसिद्ध है तो मनोरंजन के साथ-साथ आप यहां पवित्र और दर्शनीय स्थल भी देख सकते हैं
तू इस प्रकार ऋषिकेश बहुत पवित्र दर्शनीय और मनोरंजक जगह है यदि आप ऋषिकेश आते हैं तो ठहरने के लिए कई होटल लॉज और धर्मशाला आपको आसानी से मिल जाएंगी और यहां की धर्मशालाएं किसी होटल से कम नहीं है यहां खाने के लिए भी कई होटल व ढाबों स्थित है जो कि आसानी से मिल जाते हैं
अब हम करीब डेढ़ घंटे के बाद हरिद्वार से ऋषिकेश बस स्टैंड पहुंचते हैं जहां से ऑटो लेकर हम अपने होटल में जाते हैं तो दोस्तों इस तरह हम आसानी से हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं
यदि आप लोगों को हरिद्वार से ऋषिकेश रोड का सफर वीडियो में देखना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling पर जाएं और हरिद्वार से ऋषिकेश का वीडियो जरूर देखें और आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling को लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें उससे भी जरूरी बात यह है कि आप हमारे यूट्यूब चैनलNonStop Travelling को जरूर सब्सक्राइब कर ले ओपन आइकॉन प्रेस कर ले जिससे कि आने वाले अच्छे वीडियो आप लोगों तक पहुंच सके
...................................................................................................................................
..................................................................................................................................
Friends, today we are not going to know about the recreational journey of Haridwar to Rishikesh. Haridwar to Rishikesh is located at a distance of about 32 kilometers, where you can easily go by bus taxi car train or own bike, we go from Haridwar to Rishikesh by Uttarakhand transport bus. Whose fare is approximately ₹ 48 Only the road is visible and there is no broken road or potholes anywhere along the way.
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
If you go from Haridwar to Rishikesh in the morning in your personal car or post, then the traffic is also less and as you get late you will get more traffic on the way, then if you think of going from Haridwar to Rishikesh by bus. If you have been, then wake up early in the morning and come to Haridwar bus stand, by coming early, your bus seat will also be safe, you will also avoid traffic on the way and you will reach Rishikesh from Haridwar in just one and a half hours.
During the entire journey from Haridwar to Rishikesh, you can see the Mata Ganga crossing the mountain path from far away on both sides of the path, you can see many words and little forest, during the whole journey you will not have to face any kind of pollution, the roads are completely clean. The pile of garbage is not even seen on the banks of the road, you will feel the pollution free air on the way.
Rishikesh is mainly famous for rafting. Rafting is a recreational sport which is rafting in a small boat amidst high waves, but it is not such an easy sport that the person falls into the water as soon as the nine goes amidst the strong waves. There is also a risk, along with entertainment, this rafting game makes us very courageous and combative.
Apart from this, Lakshman Jhula Ram Jhula Janki Jhula Triveni Ghat in Rishikesh Aarti of Triveni Ghat and Neelkanth Mahadev temple is also visible here, a Mukhi Rudraksh tree is also established, the ghat of Shiva statue is also famous here amidst the waves of Mother Ganga. Along with this, you can also see holy and scenic places here.
You thus Rishikesh is a very holy scenic and entertaining place, if you come to Rishikesh, you will easily find many hotel lodges and Dharamshalas to stay and the Dharamshalas here are not less than any hotels, there are many hotels and dhabas located here to eat. that are easily available
Now after about one and a half hours we reach Rishikesh bus stand from Haridwar from where we go to our hotel by taking auto, then friends, in this way we can easily reach Rishikesh from Haridwar
If you guys want to see Haridwar to Rishikesh road journey in video, then you go to our YouTube channel NonStop Traveling and definitely watch the video of Haridwar to Rishikesh and you must like, comment and share our YouTube channel NonStop Traveling. It is that you must subscribe to our YouTube channel NonStop Traveling and press the open icon so that the upcoming good videos can reach you.