दोस्तों आज हम बताने जा रहे हैं श्री दक्षिण काली माता मंदिर के बारे में श्री दक्षिण काली माता मंदिर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित माता काली का एक विशाल मंदिर है यह मंदिर रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है या श्री काली माता मंदिर चंडी माता मंदिर प्रवेश द्वार के सामने स्थित है
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
यह हरिद्वार का एक ऐसा मंदिर है जिसमें माता काली की मूर्ति का मुख पूर्व दिशा में है परंतु मंदिर का नाम दक्षिण काली मंदिर है ऐसा इसलिए क्योंकि माता गंगा की दिशा यहां पर दक्षिण की ओर है यही वजह है कि इस मंदिर को श्री दक्षिण काली मंदिर के नाम से जाना जाता है
ऐसा माना जाता है कि माता काली मंदिर की स्थापना बाबा कामराज जी ने की थी कहते हैं कि माता काली ने बाबा कामराज जी को सपने में दर्शन देकर मंदिर स्थापना की बात कही थी इसके बाद बाबा कामराज जी ने माता काली का भव्य मंदिर यहां स्थापित किया
ऐसा भी कहा जाता है कि बाबा कामराज जी ने बुंदेलखंड के वीर योद्धा आल्हा और उनकी पत्नी मछला को यहीं पर दीक्षा दी थी स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर में काले और सफेद रंग के नाग और नागिन के जोड़े रहते हैं साथ ही साथ अजगर का भी यहां निवास स्थान है हालांकि कई दिनों से यह किसी को नजर नहीं आए हैं ज्यादातर यह सांपों के जोड़े सावन के दिनों में दिखाई पड़ते हैं लेकिन आज तक इन्होंने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है
यहां माता काली का विशाल प्रांगण है यही माता काली का विशाल मंदिर है जहां माता काली की प्रतिमा स्थापित है जहां रोज हजारों भक्त माता काली के दर्शन को आते हैं इस मंदिर की मान्यता यह है कि यहां आने वाले भक्तों की माता काली मनोकामना जरूर पूर्ण करती हैं
इस मंदिर प्रांगण में भगवान शंकर का मंदिर भी है जहां एक शिवलिंग स्थापित है
माता काली का मंदिर बेहद ही खूबसूरत मंदिर है जिसका प्रांगण अति विशाल है जहां हजारों भक्त एक साथ माता के दर्शन कर सकते हैं काली माता मंदिर गर्भ गृह के पीछे एक जमीन के अंदर बुखार भी है गुफा के अंदर माता काली के विभिन्न स्वरूपों को चारों और दीवारों पर उकेरा गया है इस माता काली की गुफा में एक और पतली सकरी गुफा में माता दुर्गा को महिषासुर का वध करने वाली प्रतिमा के रूप में स्थापित किया गया है यह गुफा एक विशाल गुफा है जिसमें कई लोग एक साथ ध्यान व साधना एक कर सकते हैं
मंदिर रामगढ़ में ही एक टीले के ऊपर अति प्राचीन पीपल का पेड़ भी है जो कि भक्तों के आस्था का केंद्र है
माता काली का यह मंदिर हरिद्वार का एक प्रसिद्ध स्थान है यह मंदिर एक सिद्ध पीठ के रूप में जाना जाता है मंदिर में हमेशा कई भंडारों का आयोजन चलता रहता है जहां हजारों की संख्या में भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां इस मंदिर में सुरक्षा व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है जिसके चलते भक्तों द्वारा भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर या घर में शुभ अवसरों के प्रायोजन से भंडारे का आयोजन किया जाता है
श्री दक्षिण काली माता का मंदिर, माता चंडी देवी के मुख्य द्वार के एकदम सामने स्थित है जोकि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर है इस मंदिर के आसपास नाश्ते की कई दुकानें आपको मिल जाएंगी जहां आप नाश्ता कर सकते हैं
दोस्तों यदि आप श्री दक्षिण काली माता मंदिर का वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling पर जरूर विजिट करें और हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें हमने अपनी इस वीडियो का लिंक ऊपर दे रखा है तो आप एक बार श्री दक्षिणमुखी काली माता का मंदिर का वीडियो जरूर देखें
Friends, today we are going to tell about Shri Dakshin Kali Mata Temple, Shri Dakshin Kali Mata Temple is a huge temple of Mata Kali located in Haridwar, Uttarakhand state, this temple is located at a distance of about 6 kilometers from the railway station or Shri Kali Mata Mandir. Chandi Mata Temple is located opposite the entrance
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
This is such a temple in Haridwar in which the idol of Mata Kali is facing east, but the name of the temple is Dakshin Kali Mandir. This is because the direction of Mata Ganga is towards the south, that is why this temple is called Shri Dakshin Kali Mandir. known as
It is believed that Mata Kali temple was established by Baba Kamaraj ji, it is said that Mata Kali had appeared in a dream to Baba Kamaraj ji and talked about establishing the temple, after this Baba Kamaraj ji established a grand temple of Mata Kali here.
It is also said that Baba Kamaraj ji gave initiation to the brave warrior Alha of Bundelkhand and his wife Machla here. Local residents say that the temple houses a pair of black and white snakes and serpents as well as pythons. There is also a place of residence here, although it has not been seen by anyone for many days, mostly these pairs of snakes are seen in the days of Sawan but till date they have not harmed anyone.
There is a huge courtyard of Mata Kali, this is a huge temple of Mata Kali, where the idol of Mata Kali is installed, where thousands of devotees come every day to see Mata Kali. Huh
There is also a temple of Lord Shankar in this temple courtyard where a Shivling is installed.
The temple of Mata Kali is a very beautiful temple, whose courtyard is very spacious where thousands of devotees can see the mother together. Kali Mata Temple There is a fever inside the ground behind the sanctum sanctorum. Carved on the walls, in this cave of Mata Kali, in another thin narrow cave, Mata Durga has been installed as the slayer of Mahishasura, this cave is a huge cave in which many people can meditate and meditate together. Huh
There is also a very ancient Peepal tree on top of a mound in Ramgarh itself, which is the center of faith of the devotees.
This temple of Mata Kali is a famous place of Haridwar. This temple is known as a Siddha Peeth. It is said that special care is taken of safety and cleanliness in this temple, due to which Bhandara is organized by the devotees on the fulfillment of the wishes of the devotees or for the purpose of auspicious occasions in the house.
Shri Dakshin Kali Mata Temple is located just opposite to the main gate of Mata Chandi Devi which is about 6 kms from Haridwar Railway Station. You will find many breakfast shops around this temple where you can have breakfast.
Friends, if you want to see the video of Shri Dakshin Kali Mata Mandir, then definitely visit our YouTube channel NonStop Traveling and do like comment share and subscribe our channel, we have given the link of this video above, then you can visit Shri Dakshin Mukhi once. Must watch video of Kali Mata Ka Mandir
ReplyForward |