दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं हरिद्वार में घूमने की 7 सबसे अच्छी जगह है
आज हम बात करने वाले हैं हरिद्वार की 7 प्रमुख जगहों के बारे में जो कि हरिद्वार में विशेष स्थान रखते हैं यह स्थान न केवल दर्शनीय है बल्कि पौराणिक भी है तो चलिए हम आपको बताते हैं हरिद्वार की 7 प्रमुख जगहों के बारे में
जिसमें से नंबर एक पर है हर की पौड़ी या स्थान एक प्रसिद्ध स्नान घाट है जो कि अपनी शाम की आरती के लिए भी प्रसिद्ध है यहां अमृत की कुछ बूंदें भी गिरी थी और भगवान शिव का यहां आगमन भी हुआ था श्री हरि विष्णु ने इसी स्थान पर अपने परिचित ने छोड़े जिसके कारण इस स्थान का नाम हर की पौड़ी पड़ा तो यह स्थान हरिद्वार में विशेष स्थान रखता है
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
दूसरे नंबर पर है श्री मनसा माता का मंदिर मनसा माता को नागों की देवी भी कहा जाता है यह भगवान शिव की मानस पुत्री भी है मान्यता है कि यहां मनसा माता के दर्शन से सर्प भय दूर हो जाता है विद्या मंदिर एक ऊंचे पहाड़ पर स्थित है जहां पर 600 से 700 सीढ़ियां लिया है
तीसरे नंबर पर है श्री चंडी माता मंदिर यह स्थान भी एक ऊंची पहाड़ी नील पर्वत पर स्थित एक दिव्य स्थान है जहां मां चंडी देवी ने शुंभ निशुंभ नामक राक्षसों का संहार करने के बाद विश्राम किया था मान्यता है कि यहां आने के बाद भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं यहां पहाड़ी के ऊपर से हरिद्वार में चारों ओर का सुंदर नजारा भी देखा जा सकता है
चौथे नंबर पर है अंजनी माता मंदिर श्री चंडी माता मंदिर से ही लगी हुई पहाड़ी पर अंजनी माता का मंदिर है इस स्थान पर अंजनी माता ने शिवजी की कई वर्षों तक तपस्या की थी तभी माता अंजनी को बजरंगबली पुत्र के रूप में प्राप्त हुए इस स्थान पर माता अंजनी मंदिर बजरंगबली मंदिर और माता संतोषी का मंदिर दर्शनीय है
पांचवें नंबर पर है श्री दक्षिण काली मंदिर यह माता काली का विशाल मंदिर है जो कि एक सिद्ध पीठ है यह मंदिर श्री चंडी माता मंदिर के मुख्य द्वार के सामने स्थित है यहां माता काली की विशाल प्रतिमा स्थापित है मंदिर गर्व के पीछे की ओर एक गुफा में माता काली के कई स्वरूपों के दर्शन होते हैं या अभी हरिद्वार का एक दर्शनीय स्थान है
छः में नंबर पर है चंडीघाट यह एक विशाल स्नान घाट है जो कि श्री दक्षिण काली मंदिर से लगभग 400 से 500 मीटर दूरी पर स्थित है यह घाट हरिद्वार का सबसे खूबसूरत घाट है इसको बनाने में लगभग 60 करोड़ से ज्यादा रुपए का खर्च आया है यहां इस घाट से माता गंगा की मुख्य धारा का प्रवाह होता है जिसे देखने लोग दूर-दूर से यहां आते हैं
और सातवें नंबर पर है श्री दक्ष महादेव मंदिर यह स्थान हरिद्वार रेलवे स्टेशन से महज 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है दक्ष महादेव मंदिर को दक्षेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है दक्षेश्वर महादेव मंदिर वही स्थान है जहां माता सती का जन्म व मृत्यु हुई थी यहां भगवान शिव का विशाल मंदिर है यहां कई सारे मंदिर स्थापित है इसमें शिव मंदिर शनि मंदिर बजरंगबली मंदिर गंगा मंदिर शीतला माता मंदिर और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रमुख है इसके अलावा भी कई मंदिर यहां स्थापित हैं इस स्थान से माता गंगा का भी तेज प्रवाह देखा जा सकता है
तो यह सात प्रमुख स्थान हैं जो कि हरिद्वार के दर्शनीय जगह है अब आपको हम आपको इन स्थानों को घूमने का तरीका बताते हैं यदि आप हर की पौड़ी स्नान घाट में स्नान करते हैं उसके बाद हर की पौड़ी स्नान घाट के रास्ते में ही मनसा माता का मंदिर है तो आप हर की पौड़ी में स्नान करने के बाद माता मनसा देवी के मंदिर चाहिए उसके बाद आप मनसा माता मंदिर मुख्य द्वार से चंडी चौक पहुंची है चंडी चौक से चंडी माता का मंदिर महज 2 किलोमीटर दूर है वहां जाने के लिए आपको ऑटो रिक्शा आसानी से मिल जाएगा चंडी माता दर्शन करने के बाद आप अंजनी माता के मंदिर पर जाइए वहां से दर्शन करने के बाद आप चंडी माता मुख्य द्वार पर आइए चंडी माता मुख्य द्वार पर ही श्री दक्षिण काली मंदिर जो कि एक सिद्ध पीठ है मंदिर स्थापित है तो आप श्री दक्षिण काली मंदिर माता के दर्शन कीजिए इसके बाद श्री दक्षिण काली माता मंदिर से लगभग 400 से 500 मीटर दूर चंडीघाट है आप चंडीघाट जाकर माता गंगा की मुख्यधारा का प्रवाह व स्नान वह भोजन आदि कर सकते हैं इसके बाद आप अपने चंडी घाट से चंडी चौक आ जाइए चंडी चौक से श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर जिसे दक्ष महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है आपको वहां जाना है चंडी चौक से दक्षेश्वर महादेव मंदिर लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां जाने के लिए आपको महज ₹20 का ऑटो का किराया देना होता है इस तरह आप हरिद्वार के साथ प्रमुख स्थान देख सकते हैं
चंडी चौक पर भी आपको खाने पीने की बहुत सारी दुकानें मिल जाएंगी कई सारे होटल भी खाने-पीने और नाश्ता के लिए बनाए गए हैं
हरिद्वार में रुकने के लिए रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर बहुत सारे होटल और लॉज हैं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड हरिद्वार में आमने-सामने हैं हमारे विचार से आप होटल या लॉज लेने से अच्छा हरिद्वार में आप धर्मशालाएं लीजिए जो कि होटल या लॉज कई ज्यादा अच्छी है
और दोस्तों आपको इसका वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling पर जाएं और हरिद्वार के सारे वीडियो को देख सकते हैं और आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling तो लाइक कमेंट शेयर और सब्सक्राइब करें जिससे कि आने वाले अच्छे वीडियो आपको देखने मिलेंगे तो आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling को जरूर सब्सक्राइब करें
.................................................................................................................................
Friends, today we are going to see 7 best places to visit in Haridwar
Today we are going to talk about 7 major places of Haridwar which have a special place in Haridwar.
Out of which the number one is Har ki Pauri or place. There is a famous bathing ghat which is also famous for its evening aarti. Here a few drops of nectar also fell and Lord Shiva had also arrived here. But his acquaintance left, due to which the name of this place was named Har Ki Pauri, so this place holds a special place in Haridwar.
Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel
The temple of Shri Mansa Mata is at number two. Where 600 to 700 stairs have been taken
Shri Chandi Mata Temple is at number three. This place is also a divine place situated on a high hill Neel Parvat where Maa Chandi Devi rested after killing the demons named Shumbh Nishumbh. It is believed that after coming here, the wishes of the devotees are fulfilled. Here the beautiful view of the surroundings can also be seen in Haridwar from the top of the hill.
Anjani Mata Temple is at number four. On the hill adjacent to Shri Chandi Mata Temple is the temple of Anjani Mata. At this place, Anjani Mata did penance for Lord Shiva for many years, only then Mata Anjani was received as Bajrangbali son. Mata Anjani Temple Bajrangbali Temple and Mata Santoshi's Temple are worth visiting
Shri Dakshin Kali Temple is at number five. This is a huge temple of Mata Kali, which is a Siddha Peeth. This temple is located in front of the main gate of Shri Chandi Mata Temple. Here a huge statue of Mata Kali is installed. A cave on the back side of the temple pride. Many forms of Mata Kali are seen in me or now Haridwar is a must visit place.
Chandighat is number six, it is a huge bathing ghat which is located at a distance of about 400 to 500 meters from Shri Dakshin Kali Temple. This ghat is the most beautiful ghat of Haridwar. It has cost more than 60 crores to build here. The main stream of Mata Ganga flows from this ghat, which people come here from far and wide to see.
Today, at number seven, Shri Daksha Mahadev Temple is located at a distance of just 8 kilometers from Haridwar railway station. There is a huge temple of Lord Shiva here, many temples are established, in this, Shiva temple, Shani temple, Bajrangbali temple, Ganga temple, Sheetla Mata temple and Shri Lakshmi Narayan temple are prominent, apart from this, many temples are established here. can be seen
So these are the seven major places which are the places of interest in Haridwar, now we tell you the way to visit these places, if you take a bath at Har Ki Pauri Bathing Ghat, after that on the way to Har Ki Pauri Bathing Ghat visit Mansa Mata. If there is a temple, then after taking a bath in Har Ki Pauri, you need the temple of Mata Mansa Devi, after that you have reached Chandi Chowk from Mansa Mata Mandir main gate, Chandi Mata temple is just 2 kilometers away from Chandi Chowk, you need an auto rickshaw to go there. You will easily get Chandi Mata after visiting the temple of Anjani Mata. You visit Shri Dakshin Kali Mandir Mata, after this, Chandighat is about 400 to 500 meters away from Shri Dakshin Kali Mata Temple, you can go to Chandighat to take the mainstream flow of Mata Ganga and bathe that food etc. After that you can go from Chandi Ghat to Chandi Ghat. Come to Chowk, from Chandi Chowk to Shri Daksheshwar Mahadev Temple, which is also known as Daksha Mahadev Temple. It is known that you have to go there. Daksheshwar Mahadev Temple is located at a distance of about 4 kilometers from Chandi Chowk, where you have to pay an auto fare of just ₹ 20, this way you can see the major places with Haridwar
You will also find many food and drink shops on Chandi Chowk, many hotels have also been built for food and snacks.
To stay in Haridwar, there are many hotels and lodges at the railway station or bus stand. Railway station and bus stand are face to face in Haridwar. In our opinion, you should take dharamshalas in Haridwar rather than taking hotels or lodges, which hotels or lodges are many more. Is it good
And friends, you can go to our YouTube channel NonStop Traveling to see its video and see all the videos of Haridwar and you can like comment share and subscribe to our YouTube channel NonStop Traveling so that you will get to see the upcoming good videos. Please subscribe our YouTube channel NonStop Traveling