चंडी घाट ||चंडी घाट हरिद्वार || चंडी घाट उत्तराखंड || Chandi Ghat Haridwar || Chandi Ghat

दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं चंडी घाट चंडी घाट उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित है वैसे तो हरिद्वार में कई घाट हैं जो कि भक्तों को अपनी और आकर्षित करते हैं माना जाता है इन घाटों पर स्नान ध्यान और पूजा अर्चना करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है साथ ही साथ भक्तों को मोक्ष मिलता है जिसे देखते हुए राज्य व केंद्र सरकार ने हरिद्वार में कई ऐसे घाटों का निर्माण कराया है जिसको बनाने में लाखों करोड़ों रुपए सरकार के खर्च हुए हैं उन्हीं घाटों में एक है चंडी घाट

Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel


हरिद्वार का चंडी घाट एक ऐसा घाट है जहां स्नान के बाद ध्यान करने से बड़ी शांति का अनुभव होता है क्योंकि चंडीघाट दूसरे घाटों की भीड़भाड़ से दूर है या घाट माता चंडी देवी मंदिर मुख्य द्वार से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है

Zerodha Account Open Link Click Here

हरिद्वार का यह चंडीघाट खूबसूरत लाल पत्थरों से बनाया गया है और इस घाट पर माता गंगा का मुख्यधारा का प्रवाह होता है जिस कारण से यहां माता गंगा का भाव हमेशा काफी तेज होता है सुरक्षा की दृष्टि से यहां सरकार ने काफी बंदोबस्त कर के रखे हैं कई गार्ड चौबीसों घंटे यहां तैनात रहते हैं क्योंकि माता गंगा के इस घाट पर मुख्य प्रवाह होने के कारण स्नान करने वाले भक्तों के बहने का खतरा ज्यादा होता है

चंडी घाट हरिद्वार के सबसे महंगे वह खूबसूरत दांतों में गिना जाता है जिसके निर्माण में लगभग ₹60 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है इसकी लंबाई लगभग 675 मीटर है

हरिद्वार के इस घाट पर स्नान के बाद माता गंगा के प्रवाह को देखते रहने का आपको मन होगा क्योंकि माता गंगा की मुख्यधारा काजल का प्रवाह तेज होने के कारण मोहक दृश्य प्रदर्शित करता है जिससे आकर्षित होकर दूर दूर से लोग चंडी घाट आकर हरिद्वार में माता गंगा के तेज प्रवाह को देखते है

यह चंडी घाट लंबाई चौड़ाई में अन्य घाटों से बड़ा है यहां हजारों श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सकते हैं

आप जब भी हरिद्वार आते हैं तो आप इस घाट की खूबसूरती को भी जरूर देखने आए क्योंकि यहां आप घाट की खूबसूरती के अलावा माता गंगा का तेज प्रवाह दूर दूर तक फैले पहाड़ों का नजारा भी देख सकते है

हजारों श्रद्धालु रोज इसी घाट पर स्नान ध्यान करते आप को दिख जाएंगे चंडी घाट हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप ऑटो रिक्शा टैक्सी या फिर खुद की कार या बाइक से आसानी से पहुंच सकते हैं चंडी घाट के पास ही माता चंडी का मंदिर भी है जो कि एक ऊंचे पहाड़ पर स्थित है और चंडी घाट के पास ही माता काली का भी मंदिर है यहां चंडी घाट के साथ माता चंडी का मंदिर और माता काली का मंदिर भी आप आसानी से देख सकते हैं

यहां चंडी घाट के आस-पास आपको बहुत सारी हरियाली भी देखने मिलेगी जब आप चंडी घाट के पास पहुंच रहे होते हैं तो पुल भी मिलता है जिसके नीचे से माता गंगा का तेज प्रवाह का लुफ्त उठा सकते हैं यहां का खूबसूरत नजारा आप देख सकते हैं ऊंचे ऊंचे पहाड़ दूर तक फैला जंगल उस शुद्ध वायु कभी आप आनंद उठा सकते हैं

दोस्तों यदि आपको चंडी घाट का वीडियो देखना है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling को सर्च करें या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें जहां आप चंडी घाट का वीडियो देख सकते हैं और दोस्तों आप हमारे यूट्यूब चैनल NonStop Travelling को जरूर सब्सक्राइब करें हमारे चैनल NonStop Travelling मैं कई सारे अच्छे वीडियो आप देख सकते हैं तो हमारे चैनल को आप जरूर सब्सक्राइब कर ले 



Friends, today we are going to see Chandi Ghat Chandi Ghat is located in Haridwar, Uttarakhand, although there are many ghats in Haridwar that attract devotees to themselves.  Along with this, the devotees get salvation, in view of which the state and central government have built many such ghats in Haridwar, in which lakhs of crores of rupees have been spent by the government, one of those ghats is Chandi Ghat.

                 Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel

Chandi Ghat of Haridwar is one such ghat where one feels great peace by meditating after bath as Chandighat is away from the hustle and bustle of other Ghats or Ghat Mata Chandi Devi Temple is situated just 300 meters away from the main gate.

 This Chandighat of Haridwar is built with beautiful red stones and there is a mainstream flow of Mata Ganga on this ghat, due to which the feeling of Mother Ganga is always very strong here, from the point of view of security, the government has made many arrangements  The guards are stationed here round the clock as there is a high risk of drowning devotees taking bath due to the main flow of Mata Ganga at this ghat.

 Chandi Ghat is counted among the most expensive and beautiful teeth of Haridwar, whose construction has cost more than ₹ 60 crore, its length is about 675 meters.

 After bathing at this ghat of Haridwar, you will feel like watching the flow of Mata Ganga, because the main stream of Mata Ganga, due to the fast flow of Kajal, exhibits an enchanting scene, attracting people from far and wide to visit Chandi Ghat and visit Mata Ganga in Haridwar.  see the rapid flow of

 This Chandi Ghat is bigger in length and breadth than other Ghats where thousands of devotees can take bath together.

 Whenever you come to Haridwar, you must also come to see the beauty of this ghat because here apart from the beauty of the ghat, you can also see the sight of the mountains spread far and wide by the fast flow of Mother Ganga.

 You will see thousands of devotees bathing and meditating on this ghat every day. Chandi Ghat is located at a distance of about 6 kilometers from Haridwar railway station, where you can easily reach by auto rickshaw taxi or your own car or bike. Mata near Chandi Ghat.  There is also a temple of Chandi, which is located on a high mountain and there is a temple of Mata Kali near Chandi Ghat.

 Here you will also get to see a lot of greenery around Chandi Ghat, when you are reaching near Chandi Ghat, there is also a bridge under which you can enjoy the fast flow of Mother Ganga, you can see the beautiful view here.  The high mountains spread far and wide, the pure air that you can enjoy anytime

 Friends, if you want to see the video of Chandi Ghat, then you can search our YouTube channel NonStop Traveling or click on the link given above where you can watch the video of Chandi Ghat and friends, you must subscribe to our YouTube channel NonStop Traveling our channel.  You can watch many good videos in NonStop Traveling, so you must subscribe to our channel.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post