आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh / Historical Fortress & Archaeological Survey Agra India

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh 
दोस्तों आज हम आप को बताने जा रहे हैं आगरा के किले के बारे में आगरा का किला भारत के कुछ महत्वपूर्ण किलो में से एक है जहां सम्राट बाबर सम्राट हुमायूं,सम्राट अकबर, सम्राट जहांगीर, सम्राट शाहजहां व सम्राट औरंगजेब का निवास था ,सभी सम्राट आगरा के किले में रहा करते थे और यहीं से पूरे भारत में शासन किया करते थे आगरा के किले में आप दीवाने आम ,दीवानेखास , सम्राट के रहने के स्थान और भी बहुत कुछ देख सकते हैं तो चलिए हम आपको आज पूरी जानकारी आगरा के किले के बारे में देते हैं 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

जहांगीर का स्नान कुंड
आगरा के किले में मुख्य द्वार से अंदर आते ही एक बड़ा महल दिखाई पड़ता है इस महल को जहांगीर महल व अकबरी महल के नाम से जाना जाता है महल के मुख्य द्वार के बाहर ही एक बड़ा पत्थर कहां बना विशाल कुंड दिखाई पड़ता है किसी पत्थर के कुंड में जहांगीर नहाया करते थे 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर का स्नान कुंड

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर का स्नान कुंड
जहांगीर महल 
जहांगीर महल के मुख्य द्वार पर कई सुंदर कलाकृतियां व चित्र उकेरी गए हैं जो कि मुख्य द्वार को और भी बहुत खूबसूरत बनाते हैं मुख्य द्वार से महल में प्रवेश करते ही एक बड़ा सा हॉल देखने मिलता है जिस को पार करने के बाद हमें जहांगीर महल दिखाई पड़ता है 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल मुख्य द्वार

जहांगीर महल के बीचो बीच एक बड़ा सा आंगन है और आंगन के चारों ओर 3 मंजिला इमारत बनी हुई है इन्हीं इमारत में कई कमरे बने हैं जिनमें भोजनशाला ,इबादत-गाह, विश्राम ग्रह व जहां की से मिलने आने वालों के लिए अतिथि ग्रह देखने मिलता है 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल आंगन

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल 

इमारत की तीसरी मंजिल पर कई बुर्ज बने हैं जहां पर जहां पर जहांगीर का निवास स्थान था दूसरी मंजिल पर रानियां व उनकी सेविकाएं रहती हैं और सबसे नीचे वाला मंजिल आम जनता के लिए है यह महल हिंदू वह मुगल स्थापत्य कला का मिश्रण है इसी महल में बना हुआ आंगन में कई उत्सव मनाए जाते थे यहां नृत्य आदि का समारोह किया जाता था 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल 

महल के कमरों में कई सारी अलमारियां बनी हुई है क्योंकि जहांगीर किताब पढ़ने का बहुत शौक था उनके पास बहुत सारी किताबें हुआ करती थी जिनको वह इन कमरों में बनी हुई अलमारियों में रखा करते थे यह महल के कमरे बहुत ही बड़े और हवादार हैं इन कमरों को ऐसे बनाया गया है कि सूर्य का प्रकाश हमेशा कमरे के अंदर बना रहता है 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल अलमारियां

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल अलमारियां

जहांगीर महल दीवारों पर की गई कलाकारी
इस महल के बाहरी व आंतरिक दीवारों पर की गई कलाकारी या देखकर आपका मन रोमांचित हो जाएगा 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल दीवारों पर की गई कलाकारी

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जहांगीर महल दीवारों पर की गई कलाकारी

पालकी पैलेस
इसके बाद हम चलते हैं पालकी पैलेस देखने ,पालकी पैलेस पालकी नुमार इमारत है जो कि शाहजहां ने अपनी बेटियों के लिए बनवाया था यहां दो पालकी पैलेस है क्योंकि शाहजहां की 2 लड़कियां थी पहली पालकी पैलेस जिसका नाम रोशन आरा पैलेस है शाहजहां ने अपनी बड़ी बेटी के लिए बनवाया था इस पल की पहले से आगरा का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है और ताजमहल यहां से सीधा दिखाई पड़ता है 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
पालकी पैलेस

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
पालकी पैलेस आगरा का खूबसूरत नजारा 

खास महल 
इसके बढ़ने पड़ने पर हमें मिलता है खास महल शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था खास महल मुमताज महल का बेडरूम में था इस महल की दीवारों को सोने-चांदी वह हीरो से सजाया गया था जिसके अवशेष आज भी देखने मिलते हैं 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
खास महल 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
खास महल  मुमताज महल का बेडरूम

इस महल को सुंदर दृश्यों से सुसज्जित किया गया है जहां कई चित्रकारी यहां कितनी मिलती हैं इस महल को सोने चांदी का महल भी कहा जाता है 


आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
खास महल चित्रकारी

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
खास महल खिड़किया

अंगूरी बाग
मुमताज महल के सामने एक उद्यान हुआ करता था जिसे अंगूरी बाग कहा जाता था यहां अंगूर का बगीचा हुआ करता था अब यहां सुंदर फव्वारे दिखाई पड़ते हैं और इसे अब गुलाब बाग के नाम से जाना जाता है इसके बाद हमें मिलता है
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
अंगूरी बाग सुंदर फव्वारे

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
अंगूरी बाग सुंदर फव्वारे

मुसम्मन बुर्ज
मुसम्मन बुर्ज मुसम्मन बुर्ज नूरजहां महल हुआ करता था लेकिन बाद में शाहजहां के पुत्र औरंगजेब ने शाहजहां को कैद कर इसी महल में रख दिया तब से इस महल को जेल महल या हाउस अरिष्ट के नाम से जाना जाता है इस महल के अंदर एक बड़ा शीशा लगा हुआ करता था जिससे शाहजहां ताजमहल को देखा करते थे और मुमताज महल कोई याद किया करते थे 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
मुसम्मन बुर्ज

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
शाहजहां कारागार

मीना मस्जिद
यहीं से कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद हमें एक मस्जिद मिलती है यह मस्जिद शाहजहां के नमाज पढ़ने की मस्जिद है जो की कैद के दौरान इसी महल में शाहजहां के लिए बनवाई गई थी इसका नाम मीना मस्जिद है इस मस्जिद में शाहजहां जेल से निकलकर नमाज पढ़ते थे और फिर जेल में लौट जाते थे 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
मीना मस्जिद

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
मीना मस्जिद

इसके बाद हम देखने चलते हैं दीवान ए खास , दीवान ए खास संगमरमर से बनी हुई एक इमारत है जिसमें राजा अपने कुछ खास लोगों मंत्री सदस्यों व विदेश से आने वाले लोगों से मिला करते थे
 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
दीवान ए खास
आगरा किला का सिंहासन

यहां दीवानेखास में दो सिंहासन बने हुए हैं एक सफेद संगमरमर से और दूसरा काले पत्थर से बना हुआ सिंहासन बेल्जियम से मंगवाया गया था 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
सफेद संगमरमर सिंहासन

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
काले पत्थर का सिंहासन
मीना बाजार 

1803 ईस्वी में जब ब्रिटिश सेना ने इस महल पर हमला किया तो एक गोला सिंहासन पर आ गिरा जिससे सिंहासन के दो टुकड़े हो गए, दीवान ई खास के सामने एक बड़ा सा मैदान है मैदान के चारों ओर कई कमरे बने हैं क्योंकि महल की महिलाओं को किला से बाहर खरीदारी के लिए नहीं जाने दिया जाता था तो इन्हीं कमरों में महिलाओं के लिए बाजार लगता था जिसे मीना बाजार कहा जाता है 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
मीना बाजार 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
मीना बाजार 
 मीना मस्जिद
इसके बाद हम चलते हैं मीना मस्जिद देखने, जिसको 1635 ईस्वी में शाहजहां ने महल की महिलाओं के लिए बनवाया था दिल्ली के लाल किला की मोती मस्जिद के बाद यह मस्जिद शाहजहां के नीचे मस्जिदों में सबसे अधिक खूबसूरत है 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
 मीना मस्जिद

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
 मीना मस्जिद

 किला का सुंदर उद्यान 
इस महल में कई सुंदर उद्यान देखने मिलते हैं जिन्हें विभिन्न खूबसूरत पौधों से सजाया गया है जोकि महल की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
 किला का सुंदर उद्यान 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
 किला का सुंदर उद्यान 
दीवान ए आम
इसके बाद हम चलते हैं दीवान ए आम देखने यही राजा का दरबार लगता था जहां राजा आम जनता से मिला करते थे और उनकी समस्याओं को सुनते थे और सो जाते थे यहां राजा के बैठने का सिंहासन बना है इसी स्थान पर मयूर सिंहासन रखा गया था 
आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
दीवान ए आम

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
दीवान ए आम राजा के बैठने का सिंहासन

जॉन रसैल कब्र
यही दीवाने आम में जॉन रसेल केल्विन की कब्र है जॉन रसैल केल्विन ईस्ट इंडिया कंपनी के ब्रिटिश प्रशासक थे एक बीमारी हैजा के कारण उनकी मृत्यु हो गई तभी हिंदुस्तान में विद्रोह भड़क गया तो आनन-फानन में अंग्रेज अधिकारियों ने उन्हें दीवाने आम के पास दफना दिया इसी कब्र के पास एक ब्रिटिश तोप भी प्रदर्शित की गई है 

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
जॉन रसैल कब्र

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
ब्रिटिश तोप

यह किला कई राजाओं के शासनकाल का गवाह है राजा चले गए शासन खत्म हो गया पर यह किला आज भी सीना तान कर कई इतिहास समेटे आज भी खड़ा है

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
आगरा का किला

आगरा का किला / Agra Fort Uttar Pradesh
आगरा का किला


आगरा के किले तक कैसे पहुंचे हैं 

रेलवे स्टेशन से आगरा का किला लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप बस टैक्सी या ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं यहां पर ऑनलाइन 25 रुपये की टिकट लगती है यह महल काफी बड़ा है तो साथ में आप पानी लेकर जाएं खाने पीने की चीजें अंदर ले जाना मना है तो आप अच्छे से खाना या नाश्ता कर कर ही जाए
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post