|
| प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
|
दोस्तों आज हम बताने जा रहे हैं आपको प्रेम मंदिर के बारे में प्रेम मंदिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है जोकि श्री कृष्ण और राधा जी को समर्पित है यहां इस मंदिर में श्री कृष्ण और राधा जी की कई झांकियां देखने मिलती हैं श्री कृष्ण की कई लीलाएं देखने मिलती है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
| प्रेम मंदिर वृंदावन मुख्य द्वार |
|
यहां श्रीकृष्ण की कई लीलाओं को दृश्यत किया गया है जिनमें से गोवर्धन पर्वत लीला,कालिया नाग लीला,मुरली बजाकर गायों को बुलाने वाली लीला,श्री राधा के साथ रास की लीला,झूले पर झूलने वाली लीला तो ऐसी कई चीजें यहां पर देखने मिलेंगे जिनको बड़ी ही सुंदरता से बनाया गया है इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि जैसे सही में श्री कृष्ण और राधा जी विराजमान हो
|
| प्रेम मंदिर वृंदावन श्री कृष्ण राधा जी |
|
यहां कई दृश्यों में श्री कृष्ण राधा जी को सवार थे सजाते हुए भी दिखाया गया है हम प्रेम मंदिर लगभग शाम को 6:30 बजे पहुंचते हैं हां एक बात और हम बता देते हैं कि आपको प्रेम मंदिर कब जाना चाहिए सबसे अच्छा समय प्रेम मंदिर जाने का शाम को 5:30 बजे के बाद है क्योंकि यहां पर इतनी सुंदर लाइटिंग डेकोरेशन किया जाता है कि आपका मन इंटे कोरेशन लाइट को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
जब आप मंदिर के मुख्य द्वार से प्रेम मंदिर में प्रवेश करते हैं तो एक बड़ा सा प्रांगण दिखाई पड़ता है और सीधा सामने प्रेम मंदिर दिखाई पड़ता है प्रेम मंदिर जाते समय यहां कालिया नाग लीला वाली कई झांकियां आपको देखने मिलेगी जहां श्री कृष्ण को कालिया नाग के ऊपर बंसी बजाते हुए दिखाया गया है साथ में कई गोपियां गांव के लोग पशु पक्षी सभी एक ही जगह पर श्रीकृष्ण को नमन करते नजर आएंगे
|
प्रेम मंदिर वृंदावन कालिया नाग लीला |
|
प्रेम मंदिर वृंदावन कालिया नाग लीला |
इसके बाद थोड़ा आगे चलने पर प्रेम मंदिर दिखाई पड़ता है जिस पर विभिन्न रंगों वाली लाइटिंग की गई है इसे इतने अच्छे तरीके से लाइट लगाई गई है कि जब लाइटिंग चालू होती है तो मंदिर की सुंदरता हजारों गुना बढ़ जाती है जिससे मंदिर को निहारते रहने का मन करता है यह मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का अचूक उदाहरण है
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
इस मंदिर को बनने में लगभग 11 साल लगे जिसे श्री कृपालु जी महाराज के द्वारा बनवाया गया मंदिर में इटालियन सफेद संगमरमर का प्रयोग किया गया है क्योंकि बहुत खूबसूरत चमकदार है मंदिर के अंदर 90 से अधिक स्तंभों का प्रयोग हुआ है जिस पर श्री राधा कृष्ण की कई लीलाओं को उपकृत किया गया है
|
प्रेम मंदिर वृंदावन श्री राधा कृष्ण |
मंदिर को इतनी अच्छी तरीके से सजाया गया है कि आप मंदिर के अंदर देखते ही रहेंगे मंदिर ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर 2 सेक्शन डिवाइडेड हैं जब आप ग्राउंड फ्लोर पर देखेंगे तो उसकी सजावट कुछ अलग रहेगी और जब आप फर्स्ट फ्लोर पर जाएंगे तो वहां राधा कृष्ण की विशाल प्रतिमा देखने मिलेगी जिसको बहुत ही कुशलता से सजाया गया है प्रेम मंदिर देखने के बाद हम कुछ और झांकियां देखते हैं जिसमें से प्रमुख है श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाए हुए गांव वालों की रक्षा करने वाली झांकी इसे बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है
|
श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत उठाए हुए |
श्री कृष्ण को एक पहाड़ अपनी उंगली से उठाया दिखाया गया है तथा ऊपर से बारिश होता हुआ भी दिखाया गया है इसके अलावा राधा कृष्ण की रास वाली झांकी भी बहुत अच्छी है जिसमें राधा कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों को रात करते हुए दिखाया गया है
|
श्री कृष्ण की गायों को बुलाने वाली लीला |
|
श्री कृष्ण की गायों को बुलाने वाली लीला |
|
श्री राधा के साथ रास की लीला |
यहां पर कई गुरु जन माता यशोदा नंद बाबा बलराम जी की कई झांकियां तैयार की गई हैं क्योंकि देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं यह मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम का पाठ पढ़ाता है वह किसी भी धर्म का हो जाति का हो मंदिर के द्वार उसके लिए हमेशा खुले हैं श्रीकृष्ण के अनुयायियों के लिए यह मंदिर बहुत खास है
|
प्रेम मंदिर वृंदावन श्री राधा कृष्ण |
|
श्री कृष्ण राधा जी झूले पर झूलने वाली लीला |
|
श्री कृष्ण राधा जी को सवार थे सजाते हुए |
जहां श्री कृष्ण से संबंधित विभिन्न लीलाएं दिखाई पड़ती हैं यह मंदिर श्री राधा और कृष्ण जी के प्रेम का प्रतीक है इसलिए इस मंदिर को प्रेम मंदिर कहा जाता है जब आप इस मंदिर में प्रवेश करते हैं तो कुछ अलग सा मन में लगता है जहां चारों तरफ राधा कृष्ण की दिव्यता आपको उनकी तरफ आकर्षित करती है जहां आप श्री राधे-राधे या श्री जय श्री राधे कहे बिना नहीं रह सकते हैं प्रेम व सद्भावना का प्रतीक यह मंदिर आपको जरूर देखना चाहिए हमने कई दृश्य अपने कैमरे में कैद किए हैं
|
प्रेम मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
वृंदावन बस स्टैंड से प्रेम मंदिर लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां पर आप ऑटो इलेक्ट्रॉनिक ऑटो या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं महज 10रुपये देकर मंदिर के आसपास आपको नाश्ता खाना पीना के लिए कई होटल मिल जाएंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से आपको वृंदावन घूमने के लिए कई साधन उपलब्धरहते हैं
यदि आपको ठहरने की व्यवस्था चाहिए तो आप वृंदावन में बहुत सारे होटल और कई ऐसे संस्थान हैं जो कि महज 500रुपये में ही आपको बहुत ही बढ़िया कमरा उपलब्ध करा देते हैं जहां आपको अपना आइडेंटी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट दिखाकर वह कमरे को आप ले सकते हैं वृंदावन से मथुरा लगभग 15 किलोमीटर दूर है तो आप मथुरा में भी रुक सकते हैं
संपर्क करें
Mail id
nonstoptravelling01@gmail.com