गोकुल और रमणरेती घूमे || Gokul And Raman Reti Gokul || Mathura

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री नंद मंदिर गोकुल
दोस्तों आज हम लोग देखने जा रहे हैं गोकुल, गोकुल मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है गोकुल मथुरा से लगभग 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां भगवान श्री कृष्ण को समर्पित श्री राधा कृष्ण मंदिर है जहां राधा जी वह कृष्ण जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है यहां प्रसिद्ध संत ज्ञान दास जी का मंदिर भी है जहां संत ज्ञान दास जी की प्रतिमा स्थापित है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti

गोकुल पहुंचने के लिए हमें यमुना नदी पार करना होता है पुल से यमुना नदी का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है यहां से बहती हुई यमुना नदी बहुत विशाल और चौड़ी प्रतीत होती है जिसमें लाखों टन पानी बहता हुआ दिखाई पड़ता है यहां पर यमुना नदी का पानी बहुत ही स्वच्छ और साफ सुथरा है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
यमुना नदी पुल गोकुल

पुल पार करते ही गोकुल का मुख्य द्वार दिखाई पड़ता है जहां से प्रवेश करते ही हमें नंद मंदिर दिखाई देता है थोड़ा आगे चलने पर गोकुल का सबसे प्रसिद्ध  ठकुरानी घाट है मान्यता है कि श्री वल्लभाचार्य जी को माता यमुना ने यहीं पर घाट पर दर्शन दिए थे इसलिए वल्लभाचार्य संप्रदाय के सारे लोग इसी घाट को प्रमुख स्थान देते हैं और पूजा अर्चना करते हैं 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
गोकुल का मुख्य द्वार

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 ठकुरानी घाट गोकुल

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 ठकुरानी घाट गोकुल

यह स्थान नंद महल के नाम से प्रसिद्ध है क्योंकि यहां एक विशाल नंद महल जोकि कृष्ण जी के पिताजी के नाम पर बना है स्थापित है कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद हम नंद महल में प्रवेश करते हैं

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 विशाल नंद महल सीढ़ियां

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 विशाल नंद महल सीढ़ियां

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 विशाल नंद महल सीढ़ियां


 नंद महल जहां सबसे पहले माता योगमाया का मंदिर मिलता है जहां माता योगमाया की विशाल प्रतिमा स्थापित है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
माता योगमाया मंदिर

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
माता योगमाया 

इसके बाद हम चलते हैं नंद भवन की ओर नंद भवन में कई मंदिर स्थापित हैं जैसे कि शिव जी,दुर्गा जी,श्री कृष्ण और राधा जी,नंद जी और माता यशोदा के कई मंदिर यहां देखने मिलते हैं यहां वह स्थान भी देखने मिलता है जहां माता योगमाया और श्रीकृष्ण में अदला-बदली हुई थी 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
विशाल नंद महल

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
विशाल नंद महल

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
विशाल शिव जी मंदिर

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
योगमाया और श्रीकृष्ण में अदला-बदली

जब नंद बाबा श्री कृष्ण को टोकरी में रखकर यमुना पार किए थे यहां श्री कृष्ण से जुड़े कई दृश्यों को भी चित्रित किया गया है जिसमें सिर पर टोकरी रखे नंद बाबा श्री कृष्ण और राधा जी वह मयूर जैसी कई दृश्य दिखाई पड़ते हैं 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री कृष्ण से जुड़े मयूर दृश्यों 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री कृष्ण और राधा जी 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
 विशाल नंद महल 

नंद महल के पास बने ठकुरानी घाट के पास स्थान भी है जहां से नंद बाबा श्री कृष्ण को यमुना नदी पार कराकर गोकुल लेकर आए थे यह बहुत ही प्रसिद्ध घाट है और सिद्ध घाट है इसी नंद महल के पास प्रसिद्ध श्री कृष्ण बलराम मंदिर भी है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
ठकुरानी घाट दृश्यों 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
ठकुरानी घाट दृश्यों 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
ठकुरानी घाट दृश्यों 


लेकिन इन स्थानों पर फोटो लेना और वीडियो बनाना सख्त मना है नंद महल के पास कई पुराने घर दरवाजे और स्तंभों को देखा जा सकता है जो कि प्राचीन काल की याद तरोताजा करते हैं इसके बाद हम चलते हैं गोकुल से 5 किलोमीटर दूर स्थित एक प्रमुख स्थल रमणरेती, रमणरेती श्री कृष्ण और राधा जी के मंदिर और हिरण अभ्यारण के लिए प्रसिद्ध है पहले हम चलते हैं श्री राधा कृष्ण मंदिर दर्शन करने मंदिर में प्रवेश करते ही हमें बैग वाह जूते जमा करने होते हैं 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
रमणरेती मुख्य द्वार

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
रमणरेती मुख्य द्वार

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंदिर खुलने का समय

यहां कुछ ही दूरी पर बाईजी की प्रमुख धर्मशाला है जहां दूर-दूर से आए हुए लोग यहां धर्मशाला में ठहर सकते हैं यह मंदिर दोपहर 12:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक बंद रहता है जब भी आप रमणरेती आए तो सुबह आए या फिर शाम को 4:00 बजे के बाद आए जब हम श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे तब मंदिर के पट बंद थे और उस समय भगवान को भोग लग रहा था 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल

मंदिर के सामने एक शिवलिंग और विशाल स्तंभ स्थापित है इस स्तंभ के ऊपर गरुड़ देव श्री कृष्ण की तरफ मुंह करके विराजमान हैं कुछ ही देर में मंदिर के पट खुलते हैं और लोग दर्शन के लिए राधा कृष्ण के मंदिर की ओर बढ़ते हैं लोगों ने दर्शन किए तू आरती और भजन शुरू हो गए हमने भी श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन किए मंदिर गर्भ में ही बलराम जी और रेवती जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti

मंदिर प्रांगण में लोगों का भजन कीर्तन वह नृत्य देखकर हम अचंभित थे पूरा माहौल श्री कृष्ण भक्ति में विलीन था और सब राधे-राधे का जाप कर रहे थे 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल लोगों का भजन कीर्तन

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल लोगों का भजन कीर्तन

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
श्री राधा कृष्ण मंदिर गोकुल लोगों का भजन कीर्तन

मंदिर प्रांगण में ही बजरंगबली मंदिर,श्री कृष्ण भक्त सद्गुरु जी का मंदिर भी स्थापित है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
बजरंगबली मंदिर

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
सद्गुरु जी का मंदिर

जहां हमने दर्शन प्राप्त किए मंदिर में ही दूर-दूर से आए भक्तों के लिए भोजन रूपी प्रसाद की व्यवस्था है आपको एक स्थान से थाली गिलास लेकर उसे अच्छे से धोकर एक बड़े हाल में जाना पड़ता है जहां सैकड़ों लोग एक साथ मंत्रोच्चारण के साथ भोजन ग्रहण करते हैं जो कि निशुल्क मंदिर प्रशासन की ओर से होता है 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
भोजन रूपी प्रसाद की थाली गिलास

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंत्रोच्चारण के साथ भोजन ग्रहण

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंत्रोच्चारण के साथ भोजन ग्रहण

यहां मंदिर की दीवारों पर कई सुंदर दृश्य के रह गए हैं कई सारी चित्रकारी अभी इन्हीं मंदिर दीवारों पर की गई है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है यहां मंदिर प्रांगण में कई छोटे-छोटे घर देखने मिलते हैं जो कि गुरुजनों और अभ्यार्थी संतो के रहने के लिए बनवाई गई हैं 

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
दीवारों पर कई सुंदर दृश्य

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंदिर प्रांगण में कई छोटे-छोटे घर

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंदिर  सुंदर दृश्य

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
मंदिर  सुंदर दृश्य

रमणरेती राधा कृष्ण मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित है रमणरेती अभ्यारण जहां पर कई सारे हिरण शुतुरमुर्ग और अन्य पक्षियों को देखा जा सकता है यहां काले हिरणों को भी आसानी से देखा जा सकता है यही स्थान पिकनिक मनाने के लिए बहुत ही अच्छी है यह अंधेरा है बहुत ही विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है जहां सैकड़ों हिरणों को पाला जाता है उनकी देखरेख की जाती है या मंदिर प्रशासन की ओर से ही किया जाता है जब भी आप रमणरेती घूमने आए तो इस अपहरण का भी आनंद उठाएं

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
रमणरेती अभ्यारण

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
रमणरेती अभ्यारण

गोकुल और रमणरेती घूमे / Gokul And Raman Reti
रमणरेती अभ्यारण


कैसे पहुंचे रमणरेती 

मथुरा से गोकुल लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर है जहां आप बस टेंपो या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं गोकुल जाने के लिए आपको मथुरा के पुराने बस स्टैंड की ओर जाना होता है जो कि रेलवे स्टेशन से पुराना बस स्टैंड लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां से आपको मथुरा के लिए साधन मिल जाते हैं जब आप मथुरा में दर्शन कर लेते हैं उसके बाद मथुरा से रमणरेती लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है जहां पहुंचने के लिए ऑटो और टैक्सी चलती रहती हैं मथुरा में भोजन के लिए बहुत सारी जगह है और रमणरेती में मंदिर प्रशासन की ओर से आपको भोजन की व्यवस्था करा दी जाती है

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post