श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
देवराहेश्वर महादेव मंदिर

दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं श्री देवराहा बाबा का आश्रम श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के किनारे हैं यहां श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल है श्री देवराहा बाबा अवतरित संत थे अवतरित इसलिए मैं बोल रहा हूं क्योंकि इनके जन्म का ज्ञान किसी को नहीं है क्योंकि कोई इनकी उम्र 250 साल तो कोई उनकी उम्र 900 साल तक बताता है 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
श्री देवराहा बाबा

वृंदावन बस स्टैंड से श्री देवराहा बाबा आश्रम लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप ऑटो या रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं जैसे ही आप यमुना नदी को पार करेंगे आपको श्री देवरहा बाबा का आश्रम दिखाई पड़ेगा आश्रम में प्रवेश करते ही एक बड़ा सा प्रांगण देखने मिलता है जहां श्री देवराहेश्वर  महादेव मंदिर है 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
देवराहेश्वर महादेव मंदिर

इस मंदिर में शिवलिंग के ऊपर चारों दिशाओं में श्री देवराहा बाबा की प्रतिमा शिवलिंग के ऊपर उकेरी गई है इसलिए इस मंदिर को देवराहेश्वर महादेव मंदिर कहां जाता है 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
देवराहेश्वर महादेव मंदिर

इसी मंदिर में ही श्री बजरंगबली की मूर्ति भी स्थापित है मंदिर के लिए पूजा सामग्री आप मंदिर के बाहर बनी दुकानों से खरीद सकते हैं 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
पूजा सामग्री दुकान

इसके बाद हम देखने चलते हैं श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल जैसे ही हम आगे बढ़ते हैं श्री देवराहा बाबा की एक विशाल प्रतिमा आशीर्वाद देते हुए दिखाई पड़ती है

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
समाधि स्थल मार्ग

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
आशीर्वाद देते हुए देवराहा बाबा

उसके बाद हमें कुछ सीढ़ियां चढ़ने पड़ती हैं लगभग 100 सीढ़ियां चढ़ने के बाद श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल मिलती है जहां जमीन से कुछ ऊंचाई पर बनी एक कुटिया में बाबा की मूर्ति स्थापित है जिनके दर्शन को लोग दूर-दूर से आते हैं 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल

कहा जाता है कि श्री देवराहा बाबा इसी तरह जमीन से ऊपर बनी एक कुटिया में रहा करते थे तथा लोगों को आशीर्वाद दिया करते थे जो भी बाबा के पास दर्शन को जाता था वह कभी भी खाली हाथ वापस नहीं आता था कहा जाता था कि बाबा के पास हमेशा कितनी भी भक्त आए सभी भक्तों के लिए बाबा कुछ ना कुछ दिया करते थे 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
भक्तों की भीड़ श्री देवरहा बाबा का आश्रम

बाबा अपनी कुटिया से केवल एक ही बार नीचे आया करते थे जब उन्हें स्नान ध्यान व मंदिर जाना होता था बाकी समय बाबा ध्यान में रहते थे यह एक चमत्कार है कि बाबा भक्तों को देने के लिए सामान कहां से आ जाते थे कहा जाता है कि उनके पास एक थैला होता था वह थैले में हाथ डाला करते थे और भक्तों को देने के लिए कुछ ना कुछ सामान उस थैले से निकलता रहता था बाबा की ख्याति इतनी प्रसिद्ध थी कि बाबा से मिलने के लिए दूर-दूर से राजनेता फिल्मी स्टार बड़े अधिकारी बाबा के दर्शन को आया करते थे और परामर्श लिया करते थे बाबा जो कहते थे वही होता था यह बाबा का चमत्कार था 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
 महंत श्री श्री देवदास जी महाराज 

अब श्री देवराहा बाबा का आश्रम बाबा के शिष्य महंत श्री श्री देवदास जी महाराज संभालते हैं आज के समय आश्रम का पूरा दारोमदार श्री देव दास जी महाराज पर है 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
बाबा का आश्रम बाबा

श्री देवदास जी महाराज भी एक संत हैं जो कई दीक्षा देते हैं तथा देवरहा बाबा शिष्य है और लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं और उसका निवारण भी बताते हैं श्री देव दास जी महाराज से भी मिलने लोग दूर-दूर से खींचे चले जाते हैं भक्तों की भीड़ यहां हमेशा लगी रहती है 

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
भक्तों की भीड़

यहां आश्रम के अंदर गौशाला भी हैं इस आश्रम में आप थोड़ा सा भी समय व्यतीत करते हैं तो मन को शांति मिलती है

श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश / Shri Devraha Baba Ashram Vrindavan
बाबा का आश्रम बाबा



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post