![]() |
देवराहेश्वर महादेव मंदिर |
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं श्री देवराहा बाबा का आश्रम श्री देवराहा बाबा का आश्रम वृंदावन उत्तर प्रदेश में यमुना नदी के किनारे हैं यहां श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल है श्री देवराहा बाबा अवतरित संत थे अवतरित इसलिए मैं बोल रहा हूं क्योंकि इनके जन्म का ज्ञान किसी को नहीं है क्योंकि कोई इनकी उम्र 250 साल तो कोई उनकी उम्र 900 साल तक बताता है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
![]() |
श्री देवराहा बाबा |
![]() |
देवराहेश्वर महादेव मंदिर |
इस मंदिर में शिवलिंग के ऊपर चारों दिशाओं में श्री देवराहा बाबा की प्रतिमा शिवलिंग के ऊपर उकेरी गई है इसलिए इस मंदिर को देवराहेश्वर महादेव मंदिर कहां जाता है
![]() |
देवराहेश्वर महादेव मंदिर |
इसी मंदिर में ही श्री बजरंगबली की मूर्ति भी स्थापित है मंदिर के लिए पूजा सामग्री आप मंदिर के बाहर बनी दुकानों से खरीद सकते हैं
![]() |
पूजा सामग्री दुकान |
इसके बाद हम देखने चलते हैं श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल जैसे ही हम आगे बढ़ते हैं श्री देवराहा बाबा की एक विशाल प्रतिमा आशीर्वाद देते हुए दिखाई पड़ती है
![]() |
समाधि स्थल मार्ग |
![]() |
आशीर्वाद देते हुए देवराहा बाबा |
उसके बाद हमें कुछ सीढ़ियां चढ़ने पड़ती हैं लगभग 100 सीढ़ियां चढ़ने के बाद श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल मिलती है जहां जमीन से कुछ ऊंचाई पर बनी एक कुटिया में बाबा की मूर्ति स्थापित है जिनके दर्शन को लोग दूर-दूर से आते हैं
![]() |
श्री देवराहा बाबा की समाधि स्थल |
कहा जाता है कि श्री देवराहा बाबा इसी तरह जमीन से ऊपर बनी एक कुटिया में रहा करते थे तथा लोगों को आशीर्वाद दिया करते थे जो भी बाबा के पास दर्शन को जाता था वह कभी भी खाली हाथ वापस नहीं आता था कहा जाता था कि बाबा के पास हमेशा कितनी भी भक्त आए सभी भक्तों के लिए बाबा कुछ ना कुछ दिया करते थे
![]() |
भक्तों की भीड़ श्री देवरहा बाबा का आश्रम |
बाबा अपनी कुटिया से केवल एक ही बार नीचे आया करते थे जब उन्हें स्नान ध्यान व मंदिर जाना होता था बाकी समय बाबा ध्यान में रहते थे यह एक चमत्कार है कि बाबा भक्तों को देने के लिए सामान कहां से आ जाते थे कहा जाता है कि उनके पास एक थैला होता था वह थैले में हाथ डाला करते थे और भक्तों को देने के लिए कुछ ना कुछ सामान उस थैले से निकलता रहता था बाबा की ख्याति इतनी प्रसिद्ध थी कि बाबा से मिलने के लिए दूर-दूर से राजनेता फिल्मी स्टार बड़े अधिकारी बाबा के दर्शन को आया करते थे और परामर्श लिया करते थे बाबा जो कहते थे वही होता था यह बाबा का चमत्कार था
![]() |
महंत श्री श्री देवदास जी महाराज |
अब श्री देवराहा बाबा का आश्रम बाबा के शिष्य महंत श्री श्री देवदास जी महाराज संभालते हैं आज के समय आश्रम का पूरा दारोमदार श्री देव दास जी महाराज पर है
![]() |
बाबा का आश्रम बाबा |
श्री देवदास जी महाराज भी एक संत हैं जो कई दीक्षा देते हैं तथा देवरहा बाबा शिष्य है और लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं और उसका निवारण भी बताते हैं श्री देव दास जी महाराज से भी मिलने लोग दूर-दूर से खींचे चले जाते हैं भक्तों की भीड़ यहां हमेशा लगी रहती है
![]() |
भक्तों की भीड़ |
यहां आश्रम के अंदर गौशाला भी हैं इस आश्रम में आप थोड़ा सा भी समय व्यतीत करते हैं तो मन को शांति मिलती है
![]() |
बाबा का आश्रम बाबा |