निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna Nidhivan

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश 

निधिवन वृंदावन
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं निधिवन निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है निधिवन वही स्थान है जहां श्री कृष्ण अपनी सखियों के साथ रोज रास करते हैं राजस्थान आम लोगों के लिए सुबह 6:00 बजे खुलता है और शाम को 8:00 बजे बंद हो जाता है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश 


वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

निधिवन वृंदावन समाधिया

दिन भर दिखाई देने वाले बंदर पक्षी भक्त और पुजारी यहां से चले जाते हैं और परिसर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया जाता है और यहां जो भी रात में रुक जाते हैं वह सांसारिक बंधन से पूर्ण रुप से मुक्त हो जाते हैं और जो पूर्ण रूप से सांसारिक बंधनों से मुक्त हो चुके हैं उनकी समाधिया निधिवन परिसर में ही बनी हुई हैं 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
निधिवन वृंदावन समाधिया


नाश्ता की और खाने की होटल

मथुरा बस स्टैंड से वृंदावन लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं वृंदावन पहुंचते ही गरम गरम कचोरी और समोसे की दुकान मिल जाएंगी

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
गरम कचोरी और समोसे की दुकान


 निधिवन परिसर

इसके बाद हम चलते हैं निधिवन की ओर पतली पतली तंग गलियों से होकर हम निधिवन के मुख्य द्वार पर पहुंचते हैं मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही एक बड़ा प्रांगण देखने मिलता है निधिवन के अंदर श्री राधा कृष्ण के मंदिर हैं तो यहीं से हम प्रसाद और सामग्री द्वार पर बनी दुकानों से ले लेते हैं और निधिवन की ओर आगे बढ़ते हैं 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
प्रसाद-सामग्री दुकान

निधिवन में मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही कई साल पुराने छोटे कुत्ते हुए वृक्ष दिखाई देंगे जहां आप पेड़ के नीचे अगर खड़े हो जाएं तो आपको कोई नहीं देख सकता इन पेड़ों की डालियां आपस में गुथी हुई हैं यही श्रीकृष्ण अपनी सखियों के साथ राज करते हैं 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
पेड़ों की गुथी डालियां 

इसलिए रात 8:00 बजे के बाद किसी का भी निधिवन परिसर में जाना सख्त मना है कोई निधिवन में प्रवेश न कर पाए इसलिए मंदिर प्रशासन ने बांस का रास्ता बना दिया है जहां से कोई भी निधि वन के वृक्षों को क्षति नहीं पहुंचा सकता है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
 निधिवन परिसर में बांस का रास्ता

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
निधिवन परिसर में बांस का रास्ता

ललित कुंड / विशाखा कुंड निधिवन

निधिवन में इन्हीं बांस से घिरे रास्ते से आगे चलने पर एक बावड़ी दिखाई देती है इसे ललित कुंड / विशाखा कुंड कहते हैं इसका नाम विशाखा कुंड इसलिए पड़ा क्योंकि एक बार श्री कृष्ण की एक सखी विशाखा को रास करते समय प्यास लगी तो कि श्रीकृष्ण ने अपनी मुरली से एक कुंड का निर्माण किया जिसका नाम विशाखा कुंड रखा गया क्योंकि विशाखा नाम की सखी ने इस कुंड से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
ललित कुंड / विशाखा कुंड निधिवन

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
ललित कुंड / विशाखा कुंड निधिवन


श्री बांके बिहारी मंदिर निधिवन

इस विशाखा कुंड से थोड़ा आगे पढ़ने पर श्री बिहारी जी का मंदिर मिलता है कहा जाता है श्री बांके बिहारी जी की प्रतिमा यहां स्वयं प्रकट हुई थी इसलिए इस मंदिर को श्री बांके बिहारी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
श्री बांके बिहारी मंदिर निधिवन

रंग महल निधिवन
इसी बांके बिहारी मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ने पर रंग महल दिखाई पड़ता है रंग महल यह वही स्थान है जहां श्री कृष्ण रोज रात को विश्राम करते हैं यहां रंग महल में श्रीकृष्ण के लिए रोज बिस्तर सजाया जाता है पानी रखा जाता है दातुन रखी जाती है और पट बंद कर दिए जाते हैं और जब सुबह पट खुलता है तो बिस्तर बिखरा मिलता है उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि रात में इस बिस्तर पर कोई सोया हो और श्रीकृष्ण के लिए रखी गई दातुन सुबह गिली मिलती है रंग महल एक ऐसा स्थान है जहां नित होली होती है इसका प्रमाण रंग महल से राधा रानी के मंदिर तक जाने वाले रास्ते को देखकर प्रमाणित होता है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
 रंग महल होली निधिवन

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
 रंग महल होली निधिवन

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
 रंग महल होली निधिवन


श्री राधा रानी के मंदिर निधिवन

इसके बाद हम श्री राधा रानी के मंदिर चलते हैं जोकि रंग महल से कुछ ही दूरी पर स्थित है यहां मंदिर में श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा स्थापित है यहां की मान्यता है कि एक बार श्री कृष्ण से राधा रानी ने उनकी मुरली छुड़ा ली क्योंकि श्री कृष्ण राधा रानी पर ध्यान नहीं दे रहे थे यह मंदिर इसी घटना को समर्पित है जहां श्री कृष्ण मुरली बजाते हुए तथा राधा रानी के साथ दिखाई पड़ते हैं

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
श्री राधा रानी के मंदिर निधिवन

यह स्थान अलौकिक स्थान है जहां से कई पौराणिक घटनाएं व लोगों की मान्यताएं जुड़ी हुई है यह निधिवन वृंदावन का बहुत ही खूबसूरत स्थान है इसे देखकर ऐसा ही प्रतीत होता है कि हां श्रीकृष्ण यहां जरूर आते हैं और रात करते हैं यह स्थान मन को सुकून देने वाला है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
निधिवन जाने का रास्ता


शाह जी मंदिर

यहां वृंदावन में दर्शन के बाद हम चलते हैं शाह जी मंदिर जोकि निधिवन के पास ही स्थित है इस मंदिर का निर्माण कुंदन लाल शाह द्वारा निर्मित श्री राधा कृष्ण का मंदिर है यह मंदिर किसी महल से कम नहीं दिखाई पड़ता इस मंदिर में एक बड़ा सा हॉल व श्री राधा कृष्ण की मूर्तियां स्थापित हैं 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
शाह जी मंदिर वृंदावन

इस मंदिर के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे है यह स्थान भी वृंदावन के कुछ प्रसिद्ध स्थानों में एक है इस मंदिर को टेढ़े मेढ़े स्तंभों का मंदिर भी कहा जाता है क्योंकि यह मंदिर कुछ टेढ़े मेढ़े स्तंभों से बना है 

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
शाह जी मंदिर वृंदावन

निधिवन वृंदावन उत्तर प्रदेश / Nidhivan Vrindavan / Mysterious Story Of Lord Krishna  Nidhivan
शाह जी मंदिर वृंदावन


वृंदावन 
के बंदर

एक बात और इस मंदिर के बाहर बहुत सारे बंदर दिखाई पड़ते हैं जब भी आप वृंदावन जाएं तो आप इन बंदरों से बच के रहें क्योंकि यह बंदर प्रायः चश्मा ले लेते हैं और फिर इनको कुछ खिलाना पड़ता है तो जब भी आप वृंदावन जाएं तो अपने साथ बैग और चश्मा होटल में रखे जाएं यहां सुरक्षित रखे 

मथुरा से वृंदावन

वृंदावन मथुरा से लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और वृंदावन बस स्टैंड से निधिवन लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप आसानी से पैदल या फिर ऑटो से पहुंच सकते हैं निधिवन के पास बहुत सारे नाश्ता की और खाने की होटल है जहां आप खाना या नाश्ता कर सकते हैं ठहरने के लिए वृंदावन में बहुत सारे होटल और संस्थान के लॉज हैं जो महज 300 रूपए से 500 रूपए में आसानी से उपलब्ध हैं इसके अलावा आप मथुरा में भी रुक सकते हैं वृंदावन से मथुरा लगभग 20 मिनट का ही रास्ता है

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post