श्री रंगनाथ जी का मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश |
श्री रंगनाथ जी का मंदिर वृंदावन
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं श्री रंगनाथ जी का मंदिर रंगनाथ जी का मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है इसे हर रंग जी के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है श्री रंगनाथ जी विष्णु जी का ही स्वरूप है चैत्र मास में साल में एक बार यहां रथ यात्रा भी निकाली जाती है यहां मंदिर प्रांगण बहुत बड़ा है जहां श्री रंगनाथ जी का मंदिर राधा कृष्ण मंदिर श्री हरि विष्णु मंदिर राम जानकी मंदिर व संग्रहालय प्रमुख देखने के स्थान है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
श्री रंगनाथ जी का मंदिर वृंदावन |
श्रीरंग बिहारी जी का मंदिर
भक्तों की भीड़ श्रीरंग बिहारी जी मंदिर |
श्रीरंग बिहारी जी मंदिर |
श्रीरंग बिहारी जी मंदिर कई स्तंभों |
स्तंभों स्तंभों पर उकेरे गए देवता |
संग्रहालय
इसके बाद थोड़ा सा आगे चलने पर श्री रंगनाथ जी स्वामी संग्रहालय मिलता है जहां विभिन्न देवताओं देवियों और जानवरों की मूर्तियां स्थापित हैं
श्री रंगनाथ जी स्वामी संग्रहालय |
श्री रंगनाथ जी स्वामी संग्रहालय |
जिन पर सोने का लेप चढ़ाया गया है इसलिए इस संग्रहालय को सोने का संग्रह हाल है या गोल्डन संग्रहालय भी कहा जाता है
श्री रंगनाथ जी स्वामी संग्रहालय |
श्री रंगनाथ जी स्वामी संग्रहालय |
सोने का स्तंभ
इसके बाद हम चलते हैं श्री रंगनाथ जी का मंदिर देखने मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर आते ही एक बड़ा सा प्रांगण देखने मिलता है जिसके बीचोंबीच एक सोने का स्तंभ दिखाई पड़ता है जो देखने में काफी विशाल है
श्री रंगनाथ जी स्वामी सोने का स्तंभ |
श्री रंगनाथ जी का मंदिर
इसके बाद हम मंदिर रंग जी के मंदिर चलते हैं यह मंदिर भी कई स्तंभों से मिला है और इन स्तंभों पर विभिन्न देवताओं को उकेरा गया है रंग जी के मंदिर के अंदर की दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां चित्रकारी की गई है जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न चरित्र को चित्रित किया गया है
श्री रंगनाथ जी का मंदिर |
सुंदर कलाकृतियां चित्रकारी |
मंदिर गर्भ में श्री हरि विष्णु जिन्हें हम रंग जी स्वामी कहते हैं शेषनाग की शैया पर सोते हुए दिखाई पड़ते हैं जिनके दर्शन को लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं
श्री रंगनाथ जी का मंदिर |
यह मंदिर कई सौ साल पुराना है क्योंकि मंदिर में उकेरी कृतियां देखकर आपको समझ में आ जाएगा यहां भक्तगण भगवान की आरती, भजन और कीर्तन करते दिखाई पड़ेंगे और हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप करते हुए कई सारे भक्त नजर आएंगे
श्री रंगनाथ जी का मंदिर भक्तगण |
यहां की मंदिर की खास बात यह है कि दोनों हाथों को ऊपर करके ताली बजाकर और हंसते हुए हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप किया जाता है क्योंकि यहां मान्यता यह है कि आप भगवान के पास खुशी-खुशी आइए तो भगवान खुशी खुशी आपके दुख को दूर कर देता है इसलिए यहां भगवान के सामने हाथ उठाकर ताली बजाते हुए हा हा हा हा कहा जाता है जब हम मंदिर गर्भ में पहुंचे तो पट बंद थे थोड़ी ही देर में पट खुलते हैं सारे भक्त एक साथ इकट्ठा होकर भगवान की आरती भजन कीर्तन करते हैं रंगजी मंदिर के पास है बालाजी का भी मंदिर है जहां विष्णु भगवान की एक भव्य मूर्ति स्थापित है
बालाजी का भी मंदिर |
प्रांगण में कुंड
यही मंदिर के अंदर एक बड़ा प्रांगण व उस प्रांगण में एक कुंड बना हुआ है जिसमें हमेशा पानी भरा होता है ऊंची ऊंची दीवारों के बीच इस प्रांगण के बीच में एक सभा स्थल है जोकि ऊंचे ऊंचे प्लस पर तैयार किया गया है इस प्रांगण के चारों ओर की दीवारों पर चारों ओर के कोनों में गरुड़ देव स्थापित किए गए हैं कहते हैं गरुड़ देव यहां की रक्षा कर रहे हैं
मंदिर प्रांगण सभा स्थल |
मंदिर प्रांगण का कुंड |
श्री राम जानकी मंदिर
इसके बाद हम चलते हैं श्री राम जानकी मंदिर जहां श्री राम लक्ष्मण जी व सीता जी की विशाल प्रतिमा स्थापित हैं जिनके दर्शन हेतु भक्तों कतार बंद है
श्री राम जानकी मंदिर प्रतिमा |
दर्शन हेतु भक्तों कतार बद्ध |
बस स्टैंड से दूरी
रंग जी का मंदिर वृंदावन बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप टेंपो ऑटो रिक्शा रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं रंग जी के मंदिर के आस पास बहुत सारे नाश्ता के लिए वक्त खाना के लिए होटल मिल जाएंगे एक बात और यहां पर बंदर बहुत सारे हैं जो कि आपका चश्मा या फिर पर छुड़ा लेते हैं और बंदर पर्स व चश्मा लेकर भाग जाते हैं तो जब भी आप बृंदावन आए इन बंदरों से जरूर सावधान रहें और अपने सामान की स्वयं रक्षा करे