यह मूवी है कुछ ऐसे जांबाज 8 डॉग्स की जिन्होंने एक बर्फीले स्थान अलास्का में 175 दिन से भी अधिक बिताए और बिना किसी व्यक्ति के सहारे जिंदा बचे रहें इसी डॉग केसर बाइबिल पर आधारित है आज की मूवी 8 दिल्ली मूवी शुरू होती है अलास्का के एक बर्फीले स्थान पर जहां 2 लोग बिना शर्ट के घर से बाहर निकल कर अधिक ठंड में रहने का रिकॉर्ड बना रहे हैं वह मस्ती कर रहे होते हैं अब आठ डॉग्स को दिखाया जाता है जो कि जमा देने वाली वर्ष में घर से बाहर सो रहे होते हैं कि तभी उनका मालिक जेरी उन्हें जगाता है और उनका उसको खाना देता है और एक्सरसाइज कर आता है तभी एक प्लेन वहां आता है जिनमें किटी जो की प्लेन की पायलट है और डॉक्टर डेविस जोकि अर्थ एंड स्पेस साइंस के साइंटिस्ट हैं आते हैं यहां एक व्यक्ति चार्ली ऊपर भी है जो कि मैकेनिकल इंजीनियर है और नक्शे बनाने का काम करता है किटी चार्ली और जेरी ताश खेल रहे होते हैं तो किटी चार्ली से कहती है कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड कैसी है तो चार्ली किटी की ही फोटो दिखाता है और कहता है कि एकदम अच्छी
अब डॉक्टर डेविस माउंट मेलबर्न जाना है जहां उन्हें एक दूसरे ग्रह से आया पत्थर ढूंढना है जेरी वही गाइड है जोकि बर्फीले स्थान पर डॉग्स की सवारी करके लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाता है क्योंकि जेरी को ही डॉक्टर डेविस्को माउंट मेलबर्न लेकर जाना है तो वह डॉक्टर डेविड से बोलता है कि माउंट मेलबर्न इतना ऊंचा स्थान है कि वह बर्फीली गाड़ी नहीं पहुंच सकती है तो वहां केवल डॉक्स ही पहुंचा सकते हैं अब डॉक्टर डेविस और जेरी माउंट मेलबर्न जाने की तैयारी करते हैं और जेरी अपने डॉग्स को माउंट मेलबर्न ले जाने को रेडी करता है और अपने डॉग से जेरी कहता है कि यह अंतिम ट्रिप है इसके बाद हम घर जाएंगे अब जेरी किटी के लिए आइसक्रीम लेकर आता है जेरी की टीम को बहुत प्यार करता है पर कह नहीं पाता है यही चार्ली रात को सोने के लिए अपना बिस्तर जमीन पर बिछ आता है तो चार्ली और जेरी आपस में थोड़ा हंसी मजाक करते हैं
अब सुबह होती है जेरी डॉक्टर डेविस को अपने डॉग से मिलाता है और डॉक्टर डेविस से कहता है कि यही डॉक्स हमें माउंट मेलबर्न लेकर जाएंगे,चार्ली और जेरी डॉक्टर डेविस के माउंट मेलबर्न जाने से पहले फोटो खींचता है अब जेरी, डॉक्टर डेविस को लेकर माउंट मेलबर्न की ओर निकलता है जहां जेरी के डॉग बहुत तेजी से भाग रहे होते हैं और जेरी डॉक्टर डेविस डॉग्स की गाड़ी में बैठाकर डॉग्स को गाइड कर रहा होता है ऊंचे ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ों को जारी अपने डॉग्स की सहायता से पार कर रहा होता है तभी जेरी को बर्फ के मैदान दिखाई देते हैं थोड़ा खतरा का अंदेशा जरी को लगता है तो जरिए अपने डॉग्स को सीधा एक लाइन में बांध देता है अब जेरी बर्फ के मैदान को पार करवाता है जिसमें सबसे अहम भूमिका डॉग प्ले कर रहे होते हैं
उसी बर्फीले ग्राउंड में जेरी और डॉक्टर डेविस खूंखार समुद्री सील जानवर को देखते हैं जरी डॉ डेविस से कहता है कि यह समुद्री सीन इतनी खतरनाक होती हैं कि इनके एक बार में इंसान खत्म जैसे अब जैरी डॉग के साथ अगले बर्फीले मैदान पर पहुंचता है जो की पूरी तरह ग्लेशियर है यहां खतरा बहुत अधिक है तो जरी डॉक्टर डेविस को गाड़ी देता है और कहता है कि डॉक्टर डेविस गाड़ी अब आप ही चलाएंगे मैं आगे चलूंगा आप मेरे पीछे पीछे चलना डॉक्टर डेविस वैसा ही करते हैं जैसा जरी बोलता है
तब मैक्स नाम का एक डॉग अलग दिशा में जाता है जिससे गाड़ी अनबैलेंस हो जाती है और गाड़ी सहित डॉक्टर डेविस एक बड़ी दरार में फंस जाते हैं अब जेरी डेविस से बोलता है कि आप गाड़ी को पकड़े रहना
डॉक्टर डेविस जेरी से बोलते हैं कि मैं यहां बहुत मेहनत से पहुंचा हूं वापस जाने के पहले मुझे थोड़ा समय चाहिए वह दूसरे ग्रह से आए पत्थर को ढूंढने के लिए जेरी पहले तो नहीं मानता है पर डॉक्टर डेविस को आधे दिन का समय देता है कि आप उस पत्थर को ढूंढ लो आधे दिन के बाद हम केंद्र की ओर निकलेंगे अब डॉक्टर डेविस माउंट मेलबर्न पहुंचकर वह पत्थर ढूंढ लेते हैं और अब सब घर की ओर लौटते हैं मौसम विभाग से फिर केंद्र में सूचना आती है कि तूफान और भी तेज हो गया है आप लोगों को वहीं से निकलना होगा तुरंत जितनी जल्द हो सके उतनी जल्द
यहां मेलबर्न से निकलते समय जेरी के डॉग के पैर में चोट आ जाती है तो जेरी डॉक्टर डेविस से कहता है कि आप केंद्र में फोन लगाइए तब तक मैं उस डॉग के पैर पर पट्टी लगाता हूं डॉक्टर डेविस का ध्यान थोड़ा हटता है और उनका पैर एक मुलायम पर्व पर पड़ता है और डॉक्टर डेविड फिसल कर एक खाई में गिर जाते हैं उन्हें फिर चोट आ जाती है कि तभी डेविस जहां गिरे होते हैं वहां की बर्फ टूटने लगती है डेविस बर्फ टूटने के कारण पानी के गड्ढे में गिर जाते हैं डॉक्टर डेविस डूब रहे होते हैं कि जेरी अपने ट्रेंड डॉग की सहायता से एक फंदा बनाकर डॉक्टर डेविस को उस गड्ढे से बाहर निकालता है या दूसरी बार थी कि चेरी ने डॉक्टर डेविस की जान बचाई
डॉक्टर डेविस हिल भी नहीं पा रहे होते हैं क्योंकि डॉक्टर डेविस का एक पैर टूट जाता है उनकी हालत बहुत खराब होती है जहां तूफान बहुत तेज हो जाता है जहां केंद्र में सभी जेरी और डेविस की फिक्र कर रहे होते हैं यहां तेज तूफान के बीच जेरी डॉक्टर डेविस को गाड़ी में लेटा कर गाड़ी चला रहा होता पर ठंड इतनी अधिक होती है कि जेरी का हाथ अकड़ जाते हैं जेरी की तबीयत बहुत खराब हो जाती है पर यहां कमाल जेरी के डॉग दिखाते हैं वेद डॉग जेरी और डेबिट को तेज तूफान के बीच केंद्र तक पहुंचाते हैं
अब किटी को प्लेन तैयार करने को बोला जाता है कि डेविड और जेरी का सही इलाज नहीं हो पाया तो यह दोनों मर जाएंगे सभी शहर की ओर रवाना होते हैं पर जेरी अपने बॉस एंडी से कहता है कि मेरे डॉग्स का क्या होगा एंडी बोलता है कि मैं मौसम विभाग से बात कर लेता हूं कि जब वे लोग यहां आएंगे तो उन लोग को ले जाएंगे अभी हमारे प्लेन में इतनी जगह नहीं है
अब जेरी सभी टॉक्स को एक लाइन से कसकर बांध देता है कि वे डॉक्स कहीं और भाग ना जाए जेरी और उनकी टीम उन डॉग्स को वहीं छोड़कर शहर की ओर रवाना होते हैं कि एक-दो दिन में मौसम विभाग की टीम उन डॉग्स को लेने आएगी जेरी को डॉग्स को छोड़कर जाते समय बहुत दुख हो रहा होता है और वह डॉक्स प्लेन को जाते देख बहुत भौंक रहे होते हैं और प्लेन चला जाता है
यहां जेरी को अब हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया जाता है जहां चार्ली जेरी के होश में आने का इंतजार कर रहा होता है चार्ली पूरे प्लेन का सफर जारी को सुनाता है क्योंकि जेरी बेहोश था तभी जेरी चार्ली से पूछता है कि क्या कोई डॉग को लेकर आया है तो चार्ली बोलता है कि तूफान बहुत तेज है वहां जाना किसी का पॉसिबल ही नहीं है जेरी किटी से मिलता है किटी तूफान तेज होने के कारण केंद्र जाने से मना कर देती है फिर जेरी आर्मी कमांडर से मिलता है पर केंद्र जाने वाले सारे प्लेन कैंसिल कर दिए गए हैं अब जेरी बहुत निराश होता है
यहां केंद्र में डॉक्स उसी चैन से बंधे होते हैं वे डॉग सभी जेरी के आने का इंतजार कर रहे होते हैं यहां जरी वाशिंगटन में हर वह जगह जाता है जहां थोड़ी भी मदद की गुंजाइश होती है केंद्र जाने के लिए, पर वहां केंद्र में वह तूफान 25 साल में पहली बार इतना तेज आया होता है अब जहां केंद्र में जहां डॉग बंधे हैं वहां तूफान और भी तेज हो जाता है अब सभी डॉग्स जंजीर तोड़ देते हैं और छूट जाते हैं बस एक डॉग्स की जंजीर की कड़ी बहुत तेज बंधी होने के कारण नहीं छोड़ पाता है
यहां जैरी डा डेविस से मदद मांगने जाता है कि डेविस आपके कांटेक्ट अच्छे हैं आप कहीं से सिफारिश लगा दीजिए आप उन डॉग्स के कारण ही जिंदा है पर डेविड जैरी की मदद नहीं करते हैं केंद्र में सभी डॉग्स भूखे हैं तो मैक्स नाम का एक डॉग एक परिंदे को देखता है जिसे देखकर वह भोक्ता है सभी डॉग्स उस परिंदे के पीछे शिकार हो जाते हैं पर एक डॉग जंजीर से जकड़ा है वह लोग नहीं जा पाता है माया नाम का एक डॉग उस डॉग्स उठाने की कोशिश करता है पर वह डॉग नहीं उठता है
अब सातो डॉग ढेर सारे परिंदों को देखते हैं जिन्हें देखकर भोंकते हैं वह परिंदे थोड़ा दूर उड़ कर फिर बैठ जाते हैं अब माया नाम का एक डॉग उन परिंदों का शिकार का जबरदस्त प्लान बनाता है खुद परिंदों के पीछे से जाता है और सामने की ओर तीन डॉग्स को खड़ा करता है अब बाकी डॉग्स को आस पास बैठा देता है अब माया डॉग परिंदों के पीछे से भोक्ता है परिंदे सामने की तरफ उड़ते हैं जहां तीनों डॉग और साइड से दो डॉग उन परिंदों पर छपटते हैं उनका शिकार करते हैं जहां मिल बांटकर भी शिकार खाते भी हैं
अब एक रात आकाश में चमकती रोशनी देखकर 1 डॉक्स रोशनी के पीछे भागता है जहां धोखे से वह डॉग खाई में गिर जाता है और मारा जाता है उसी मरे हुए डॉग के पास एक दूसरा डॉग बैठा रहता है बाकी बचे हुए सभी लोग चले जाते हैं जिससे वह एक डॉग बाकी डॉग से बिछड़ जाता है
अब जैरी अपने गुरु से मिलने जाता है जिससे जैरी ट्रेनिंग ली थी वह जारी से बोलता है कि तुम्हें उन डॉग की रिस्पेक्ट करनी चाहिए और उन्हें बचाने जाना चाहिए अब 133 दिन के बाद छह डॉग ही जिंदा बचे हैं जो उस बर्फ में खाने की तलाश कर रहे हैं कि तभी उन्हें एक केंद्र दिखाई देता है जहां वह खिड़की का कांच तोड़कर अंदर जाते हैं और बिस्किट ब्रेड केक खाकर अपनी भूख मिटाते हैं अब यहां एक डॉग जो बिछड़ गया था वह बाकी डॉग को खोज रहा होता है
यहां डॉक्टर डेविस ने उस दूसरे ग्रह के खोजे हुए पत्थर की खुशी में एक शानदार पार्टी देते हैं जहां जेरी भी आता है जरी डॉक्टर से बोलता है कि मैं अपने डॉग को लेने जा रहा हूं मुझे पैदल ही जाना पड़े पर मैं जाऊंगा यह कहकर जेरी पार्टी से चला जाता है अब 152 दिन बीत जाते हैं वह अकेला बिछड़ा हुआ डॉग एक मरी हुई शार्क को देखता है पर वहां एक खूंखार चील होती है पर वह डॉग भूखा है वह उस सर के पास जाता है जहां वह खूंखार समुद्री सील जाती है वह अकेला डॉग भोकने लगता है जहां उस अकेले डॉग के भौंकने की आवाज और दूसरे डॉग सुन लेते हैं और सब डॉग मिलकर समुद्री सील को भगाने का सोचते हैं जिससे वे सब मरी हुई शार्क खा सकें जब वे डॉग सील को भगाकर सार्क खा रहे होते हैं तो वह सिर अचानक आ जाती है और एक डॉग के पैर में काट लेती है सभी डॉग उस समुद्री सील पर हमला कर देते हैं सील भाग जाती है पर उस डॉग की हालत बहुत खराब होती है वह डॉग चल भी नहीं पा रहा होता है
अब जैरी न्यूजीलैंड के एक शिपयार्ड में पहुंचता है जहां एक नाविक से वह बात करता है पर वह नाविक केंद्र तक ना ले जाने से मना करता है यह सब किटी देख रही होती है छुपकर जब जैरी किटी को देखता है तो खुश हो जाता है दरअसल डॉक्टर डेविस ने चार्ली और किटी की सहायता से जैरी की मदद का प्लान बनाया था यह सब जेरी के लिए सरप्राइज होता है किटी एक पायलट है तो सब हेलीकॉप्टर की सहायता से केंद्र की ओर उड़ान भरते हैं
जहां अलास्का में बे डॉग उस चोटिल डॉग के पीछे पीछे चल रहे हैं पर वह चोटिल डॉग ज्यादा दूर नहीं चल पाता है और वही बैठ जाता है यहां किटी अपने हेलीकॉप्टर को एक बड़े जहाज पानी के जहाज पर उतारती है जहां वे सब अब पानी के जहाज से अलास्का की ओर आगे बढ़ते हैं पर थोड़ी दूर बढ़ने पर बर्फ आ जाती है पानी का जहाज आगे नहीं बढ़ता है तब चार्ली एक प्लान बताता है कि वह हेलीकॉप्टर से केंद्र के कुछ किलोमीटर पहले तक जाएंगे और फिर वहां से गाड़ी से केंद्र तक पहुंचेंगे यह सबसे सेफ तरीका होगा इस तूफान में केंद्र तक पहुंचने का अवसर ऐसा ही करते हैं
अब यहां सभी डॉग उस चोटिल डॉग के लिए खाना लाते हैं पर वह चोटिल डॉग खाना खाने से मना कर देता है और बर्फीली जमीन पर लेट जाता है उस डॉग के खाना ना खाने पर सभी लोग खाना नहीं खाते हैं यहां चार्ली जैरी किटी और डॉक्टर डेविस सभी गाड़ी से केंद्र की ओर जा रहे होते हैं जब वे केंद्र की ओर पहुंचते हैं जैरी जंजीर देखता है तो एक डॉग बर्फ से ढका जंजीर में बंधा मरा हुआ मिलता है जब वह और जंजीर बर्फ से निकालता है तो कोई भी डॉग नहीं दिखता वह कहता है कि वे डॉग छूट गए
तभी जैरी को डॉक्स के भौंकने की आवाज सुनाई देती है और जैरी डॉग देखता है जिन्हें देखकर वह बहुत खुश होता है डॉक्स भागकर जैरी के गले लगते हैं वे डॉग भी जैरी को देखकर बहुत खुश हो जाते हैं अब सभी डॉग्स को जैरी गाड़ी में बैठता है पर एक डॉग जैरी को उस घायल डॉग के पास ले जाता है जैरी सोचता है कि यह डॉग मर गया है पर वह जिंदा रहता है उस घायल डॉग को चालू उठाकर गाड़ी में बैठ आता है सभी 6 डॉग के साथी गाड़ी में बैठते हैं और घर जाते हैं और मूवी समाप्त हो जाती है यह मूवी हमें एक अच्छा ग्रुप वर्क इमानदारी और अंतिम सांस तक लेने की कोशिश करने को सिखलाती है और एक शानदार मूवी है