दोस्तों आज हम लोग देखने जा रहे हैं हर की पौड़ी, हर की पौड़ी भारत के उत्तराखंड राज्य की एक धार्मिक नगरी हरिद्वार का एक पवित्र और सबसे अधिक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है हर की पौड़ी का मतलब नारायण के चरण होता है
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के आधार पर समुद्र मंथन के बाद निकले हुए अमृत के लिए झगड़ रहे देव और दानवों से बचाकर विश्वकर्मा जी अमृत ले जा रहे थे तो अमृत की कुछ बूंदें पात्र से छलक कर गिर गए और अमृत की बूंदी जहां-जहां गिरी वहां वहां धार्मिक स्थानों का निर्माण हुआ अमृत की बूंदें हरिद्वार में भी गिरी और जहां पर अमृत की बूंदे गिरी वह स्थान हर की पौड़ी के नाम से विख्यात हुआ हर की पौड़ी हरिद्वार का एक सुप्रसिद्ध स्नान घाट है हर की पौड़ी पर स्नान करना हरिद्वार आए हर श्रद्धालु की सबसे प्रबल इच्छा होती है क्योंकि यह माना जाता है कि यहां पर स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
हर की पौड़ी पवित्र नगरी हरिद्वार का मुख्य स्नान घाट है यह माना जाता है कि यही वह स्थान है जहां से माता गंगा पहाड़ों को छोड़कर मैदानी भाग में दिशा पकड़ती है हर की पौड़ी मुख्य घाट के अतिरिक्त यहां कई छोटे और बड़े घाट हैं थोड़े-थोड़े अंतराल पर कई घाट देखे जा सकते हैं यहां घाटों पर कई जीवन रक्षक टावर लगे हैं जिसमें संत्री निगरानी रखते हैं कि कहीं श्रद्धालु माता गंगा की तेज प्रवाह के कारण बह ना जाए ऐसा कहा जाता है कि हर की पौड़ी का निर्माण प्रसिद्ध राजा राजा विक्रमादित्य द्वारा अपने भाई भरतरी की याद में करवाया था क्योंकि राजा विक्रमादित्य के भाई भरतरी माता गंगा के इस घाट पर नित्य बैठकर ध्यान किया करते थे ऐसा माना जाता है कि हर की पौड़ी में एक बार डुबकी लगाने से एक व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं इस कारण बड़ी संख्या में लोग यहां हर की पौड़ी में डुबकी लगाने आते हैं तथा मुंडन और उपनयन जैसे संस्कार यहां किए जाते हैं प्रत्येक 12 वर्ष में स्थान पर कुंभ का आयोजन किया जाता है कुंभ के इस मेले को देखने लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं नहाते हैं पूजा-पाठ करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार के अलावा उज्जैन नासिक और प्रयागराज इलाहाबाद में किया जाता है हर की पौड़ी हरिद्वार का सुप्रसिद्ध स्नान घाट है यह स्नान घाट इतना बड़ा है कि हजारों श्रद्धालु यहां एक साथ स्नान कर सकते हैं और यहां इस घाट पर माता गंगा का प्रवाह लगातार बना रहता है