Clock Tower || Clock Tower jodhpur Rajasthan || घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan

घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan
घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर
 घंटाघर जोधपुर संदर्भ :-

दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं घंटाघर, घंटाघर जोधपुर राजस्थान में स्थित एक विशाल टावर है क्योंकि जोधपुर किले से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जोधपुर किले को देखने के बाद हम पतली पतली गलियों और रंग-बिरंगे घरों को देखते हुए चलते हैं क्लॉक टावर देखने जिसको जोधपुर की शान कहा जाता है और जोधपुर शहर के बीचो बीच यह क्लॉक टावर सीना तान कर खड़ा हुआ है 

              वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

घंटाघर निर्माण 

घंटाघर सरदार मार्केट के पास स्थित है यह सरदार मार्केट के प्रवेश द्वार के पास ही स्थित है इस सरदार मार्केट के प्रवेश द्वार को पार करते हैं हमको यह घंटाघर देखने मिलता है यह बहुत विशाल और ऊंची इमारत है जिस पर विशालकाय घड़ी स्थापित की गई है जिसको इंग्लैंड से लेकर आया गया था जो आज के समय भी सही टाइम बताती है इस घंटाघर का निर्माण जोधपुर के महाराजा सरदार सिंह ने करवाया था 

घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan
घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर

घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan
घंटाघर विशालकाय घड़ी
यह घंटाघर कई मंजिला नुमा इमारत है जिस पर सुंदर कलाकृतियां उकेरी गई है जोकि जोधपुर आए पर्यटकों को अपनी और लुभाती है 

वस्त्रों और घरेलू सामान  खरीदारी 

जोधपुर में घंटाघर घंटाघर चौराहे के नाम से विख्यात है घंटाघर स्थान वस्त्रों और घरेलू सामान की खरीददारी के लिए मशहूर है यहां आप घंटाघर के आसपास कई  किराने की दुकाने, कपड़ों की दुकाने आसानी से दिखाई पड़ती है जब भी आप जोधपुर आए तो इस इमारत की कृति को भी देखें और यहां खरीदारी का आनंद भी ले

घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan
घंटाघर सुंदर कलाकृतियां

घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर /Clock Tower jodhpur Rajasthan
घंटाघर चौराहे

कैसे जाएं 

जोधपुर रेलवे स्टेशन से घंटाघर लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां तक जाने के लिए आपको ऑटो रिक्शा टैक्सी आसानी से मिल जाएंगी घंटा घर के आसपास आपको नाश्ते चाय की खाने की कहीं होटल मिल जाएंगे घंटाघर के बाद तूर्जी का झालरा और मेहरानगढ़ किला जिसे जोधपुर किले के नाम से भी जाना जाता है आप देख सकते हैं यह घंटाघर के पास ही स्थित हैं घंटाघर एक विख्यात जगह है जहां पर पर्यटक इसकी बनावट और इस इमारत पर उकेरी गई सुंदर कलाकृतियां देखने दूर-दूर से आते हैं



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post