घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर |
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं घंटाघर, घंटाघर जोधपुर राजस्थान में स्थित एक विशाल टावर है क्योंकि जोधपुर किले से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जोधपुर किले को देखने के बाद हम पतली पतली गलियों और रंग-बिरंगे घरों को देखते हुए चलते हैं क्लॉक टावर देखने जिसको जोधपुर की शान कहा जाता है और जोधपुर शहर के बीचो बीच यह क्लॉक टावर सीना तान कर खड़ा हुआ है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
घंटाघर निर्माण
घंटाघर सरदार मार्केट के पास स्थित है यह सरदार मार्केट के प्रवेश द्वार के पास ही स्थित है इस सरदार मार्केट के प्रवेश द्वार को पार करते हैं हमको यह घंटाघर देखने मिलता है यह बहुत विशाल और ऊंची इमारत है जिस पर विशालकाय घड़ी स्थापित की गई है जिसको इंग्लैंड से लेकर आया गया था जो आज के समय भी सही टाइम बताती है इस घंटाघर का निर्माण जोधपुर के महाराजा सरदार सिंह ने करवाया था
घंटाघर जोधपुर राजस्थान / क्लॉक टावर |
घंटाघर विशालकाय घड़ी |
वस्त्रों और घरेलू सामान खरीदारी
जोधपुर में घंटाघर घंटाघर चौराहे के नाम से विख्यात है घंटाघर स्थान वस्त्रों और घरेलू सामान की खरीददारी के लिए मशहूर है यहां आप घंटाघर के आसपास कई किराने की दुकाने, कपड़ों की दुकाने आसानी से दिखाई पड़ती है जब भी आप जोधपुर आए तो इस इमारत की कृति को भी देखें और यहां खरीदारी का आनंद भी ले
घंटाघर सुंदर कलाकृतियां |
घंटाघर चौराहे |
कैसे जाएं
जोधपुर रेलवे स्टेशन से घंटाघर लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां तक जाने के लिए आपको ऑटो रिक्शा टैक्सी आसानी से मिल जाएंगी घंटा घर के आसपास आपको नाश्ते व चाय की खाने की कहीं होटल मिल जाएंगे घंटाघर के बाद तूर्जी का झालरा और मेहरानगढ़ किला जिसे जोधपुर किले के नाम से भी जाना जाता है आप देख सकते हैं यह घंटाघर के पास ही स्थित हैं घंटाघर एक विख्यात जगह है जहां पर पर्यटक इसकी बनावट और इस इमारत पर उकेरी गई सुंदर कलाकृतियां देखने दूर-दूर से आते हैं