जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan


जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान

जसवंत थड़ा संदर्भ :-

जसवंत थड़ा सफ़ेद संगमरमर से बना एक स्मारक हैजो बना मेहरानगढ़ के जोधपुर दुर्ग (राजस्थान) के पास स्थित है जसवंत थड़ा झील के किनारे बना हुआ बेहद खूबसूरत स्मारक है यह झील इस स्मारक को और भी खूबसूरत बनाती है 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा झील

   वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

 

जसवंत थड़ा प्रवेश द्वार :-

जसवंत थड़ा के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही हमें टिकट काउंटर मिलता है जहां से हमें 20 रुपये का टिकट लेना होता है उसके बाद हम इस स्मारक में प्रवेश करते हैं प्रवेश द्वार पर ही दो बुर्ज दिखाई पड़ते हैं कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद हमें खुला मैदान दिखाई पड़ता है जहां एक छोटा सा स्मारक बना हुआ है कुछ दूरी पैदल चलने के बाद हमें कुछ सीढ़ियां और मिलती है 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा प्रवेश द्वार

जसवंत थड़ा स्मारक:-

उसके बाद हमें दिखाई पड़ता है जसवंत थड़ा स्मारक पूरा सफेद संगमरमर से बना हुआ या स्मारक किसी महल से कम नहीं है जोधपुर से लगभग 250 किलोमीटर दूरी पर स्थित मकराना जगह से सफेद संगमरमर लाया गया और बनाया गया जसवंत ठाडा स्मारक यह स्मारक जोधपुर राज परिवार के सदस्यों के दाह संस्कार के लिए सुरक्षित रखा गया है मतलब कि यहां जोधपुर के राजपरिवार के लोगों का दाह संस्कार किया जाता था पहले राजपरिवार का दाह संस्कार मंडोर स्थित जगह पर किया जाता था 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा स्मारक

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा स्मारक

जसवंत थड़ा संग्रहालय :-

 जसवंत थड़ा स्मारक का आंतरिक भाग को भी बहुत नक्काशी दार वह कलाकृतियों से सजाया गया है स्मारक के आसपास बनाए गए स्तंभ पर्यटकों को काफी प्रभावित करते हैं यहां महाराजा जसवंत सिंह को गद्दी पर बैठा हुआ दिखाया गया है इस स्मारक के अंदर कई और राजा महाराजाओं की फोटो तथा उनके उपयोग की हुई वस्तुओं को भी आप यहां देख सकते हैं संगमरमर की बनी इस ऐतिहासिक संरचना को राजस्थानी शैली जिसे मेवाड़ शैली के नाम से जाना जाता है में इस स्मारक को तैयार किया गया है दूर से दिखाई पड़ते हुए यह गुंबद मुगल स्थापत्य कला से प्रभावित है इस स्मारक में जगह-जगह मुगल शैली का राजस्थानी शैली का मिश्रण भी देखा जा सकता है 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा संग्रहालय

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल


जसवंत थड़ा समाधि स्थल :-

 जसवंत थड़ा स्मारक अपने आप में अद्भुत स्मारक है यहां पर कुछ ऐसी खिलाए बनी है जिन से सूर्य का प्रकाश आर पार हो जाता है सिलाई इसी स्मारक प्रांगण में महाराजा सुमेर सिंह जी महाराजा सरदार सिंह जी महाराजा उम्मेद सिंह जी महाराजा हनवंत सिंह जी के स्मारक बने हैं मतलब कि इन की समाधि स्थल है यहां की लोकल भाषा में इन्हें छतरी कहते हैं महाराजाओं की छतरी जसवंत थड़ा स्मारक मेहरानगढ़ दुर्ग जिसे जोधपुर दुर्ग यहां किले के नाम से जाना जाता है से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित है एक पर्यटक के तौर पर आप यहां आकर्षक नक्काशी यों को देख सकते हैं तथा भारतीय इतिहास के कई पहलुओं को समझ सकते हैं 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा बड़ा उद्यान

जिस पहाड़ी पर यह स्मारक बना है वहां से पूरे जोधपुर का खूबसूरत नजारा देख पाते हैं जसवंत थड़ा प्रांगण में एक बड़ा उद्यान भी है जहां पर आप विश्राम कर सकते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं यह स्मारक बेहद खूबसूरत स्मारक है शहर से दूर पहाड़ी के ऊपर बना हुआ यह जसवंत थड़ा स्मारक के आसपास कोई शोर शराबा नहीं है यह स्थान मन को शांति देने वाला है 

 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल


जसवंत थड़ा राजस्थानी शैली

इस जसवंत थड़ा स्मारक को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने बड़े ही सहेज कर वह संभाल कर रखा हुआ है यदि आप जोधपुर घूमने आए हैं तो इस स्मारक को भी देखें और राजस्थानी इतिहास कला को बारीकी से समझाएं समझे 

 

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल

जसवंत थड़ा जोधपुर राजस्थान / Jaswant Thada Jodhpur Rajasthan
जसवंत थड़ा समाधि स्थल
 

यहां कैसे पहुंचे 

जोधपुर राज्य राज्य का एक बड़ा शहर है यहां आप परिवहन के तीनों साधनों से पहुंच सकते हैं यहां पर एयरपोर्ट रेलवे वापस सभी साधन उपलब्ध हैं अगर आप चाहे तो अपनी कार या बाइक से भी यहां पहुंच सकते हैं और राजस्थान की मजबूत सड़कों का आनंद उठा सकते हैं 

नाश्ता खाना

यहां आपको खाना खाने  के लिए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के पास कई सारे होटल मिल जाएंगे तथा खाना खाने के लिए भी बस स्टैंड एयरपोर्ट के पास कई खाने की होटल है जहां आप नाश्ता खाना खा सकते हैं 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post