सहेलियों की बाड़ी |
सहेलियों की बाड़ी प्रस्तावना
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं सहेलियों की बाड़ी यह राजस्थान उदयपुर में स्थित एक उद्यान हैं इसका निर्माण महाराणा सांगा जिन्हें महाराणा संग्राम सिंह के नाम से जाना जाता है ने स्वयं कराया था यह स्थान 48 सुंदर महिलाओं का समूह था जो उदयपुर की राजकुमारी के साथ दहेज में उनके साथ आई थी इसलिए इसका नाम सहेलियों की बाड़ी रखा गया
सहेलियों की बाड़ी उद्यान |
10 रुपया का टिकट लेने के बाद हम प्रवेश करते हैं सहेलियों की बाड़ी में जहां सभी और हरे-भरे वृक्ष नजर आएंगे प्रवेश द्वार पर ही पौधों व फूलों से भरे हुए कई गमले दिखाई पड़ते हैं
सहेलियों की बाड़ी उद्यान |
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
सहेलियों की बाड़ी मुख्य द्वार
अब हम सहेलियों की बाड़ी के मुख्य द्वार से अंदर आते हैं जहां एक उद्यान दिखाई पड़ता है यह उद्यान बहुत खूबसूरत है चारों ओर ऊंचे ऊंचे और हरे पौधे आपको नजर आएंगे इसके बाद हम अगले द्वार पर प्रवेश करते हैं जहां हमें बड़ा आंगन दिखाई पड़ता है जहां एक फाउंटेन स्थापित किया गया है फाउंटेन का मतलब फव्वारा इसका नाम बिन बादल बरसात है इस बारे का नाम बिन बादल बरसात इसलिए रखा गया क्योंकि इस फव्वारे से निकलने वाली आवाज बरसात में होने पाली बारिश के समान सुनाई पड़ती है
सहेलियों की बाड़ी फाउंटेन |
सहेलियों की बाड़ी फाउंटेन |
यह फाउंटेन फव्वारा लगभग 200 से 300 साल पुराना है और इसमें निकलने वाले पानी के लिए कोई भी मशीन नहीं लगाई गई है इस में आने वाला पानी पास में स्थित झील फतेहसागर झील के पास से यहां का पानी सप्लाई किया जाता है पर बिना बादल बरसात यहां का मुख्य फाउंटेन है यह सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है यहां इसी फाउंटेन के पास कई बगीचे भी हैं जहां कई तरह के फूलदार पौधे लगे हैं
बिन बादल बरसात फाउंटेन |
सहेलियों
की बाड़ी रासलीला फाउंटेन
यही स्थित है रासलीला फाउंटेन जहां राजा नृत्य देखना वह आराम करना पसंद करते थे इस सहेलियों की बाड़ी में कई सारे फाउंटेंस हैं जैसे सावन भादो और उसके बाद सुंदर बगीचे भी हैं जो कि पूरी तरीके से हरे भरे और साफ स्वच्छ दिखाई पड़ते हैं
सहेलियों की बाड़ी रासलीला |
सहेलियों की बाड़ी रासलीला फाउंटेन |
औषधि के पौधों व फूलों
यह स्थान बहुत मन को शांति देने वाला है यहां कई औषधि के वृक्ष भी लगाए गए हैं इस गार्डन का बड़ा इतिहास पारंपरिक वास्तुकला और विशाल संरचना होने के कारण उदयपुर में घूमने आने वाले लोगों को यह उद्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है जहां आप उद्यान के सभी भागों में घूमकर प्राकृतिक सौंदर्य ता का आनंद उठा सकते हैं और यहां आराम करके मन को शांत कर सकते हैं
औषधि के पौधों व फूलों |
औषधि के पौधों व फूलों |
सहेलियों
की बाड़ी निर्माण विशेष
महाराणा सांगा ने यह सहेलियों की बाड़ी का निर्माण विशेष तौर पर अपनी नई नवेली दुल्हन जो कि उनकी रानी थी के लिए करवाया था यहां रानी अपनी सभी 48 सहेलियों के साथ बगीचे में आती और पूरा दिन क्रीडा करती कहां जाता है कि रानी को बारिश की आवाज बहुत पसंद थी इस कारण महाराणा सांगा ने यहां फाउंटेंस का निर्माण कराया जो कि बारिश की तरह आवाज किया करते थे
रानी का क्रीडा स्थल |
रानी का क्रीडा स्थल |
रानी का क्रीडा स्थल |
यहां पहुंचने के बाद यह एहसास होता है कि आप प्रकृति के बहुत पास हैं तथा इस कारण हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम इस प्रकृति को पेड़ पौधों से सवारे उन्हें साफ और स्वच्छ रखें चलिए आज हम एक प्रण करते हैं कि हम भी एक फलदार पौधा अपने आसपास जरुर लगाएंगे और प्रकृति को साफ सुथरा व सुंदर बनाने में अपना योगदान देंगे
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य |
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य |
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य |
सहेलियों की बाड़ी खुलने का समय
सहेलियों की बाड़ी सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुली रहती है जहां आप पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद उठा सकते हैं पहुंचने का तरीका सहेलियों की बाड़ी पहुंचने के लिए आप टैक्सी ऑटो कार या स्वयं की बाइक से पहुंच सकते हैं रेलवे स्टेशन से सहेलियों की बाड़ी लगभग 5 किलोमीटर है
खाने-पीने के कई होटल
सहेलियों की बाड़ी उद्यान के पास आपको नाश्ता व खाने-पीने के कई होटल मिल जाएंगे यह स्थान उदयपुर सिटी के बीच में ही है तो यहां तक पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी
फतेहसागर
झील
इसी सहेलियों की बाड़ी के पास स्थित है फतेहसागर झील यह झील भी बहुत खूबसूरत झील है जिस का किनारा बहुत बड़ा है जहां आप बैठकर खूबसूरत झील के सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं यह झील का पानी बहुत साफ सुथरा है
फतेहसागर झील बोटिंग |
फतेहसागर झील |
यहां सैलानियों का आना जाना लगा रहता है यह स्थान फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा है यहां आप बोट राइडिंग का भी आनंद उठा सकते हैं यह स्थान बोटिंग के लिए बहुत ही अच्छी जगह है आप यहां झील में बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं और झील के अंदर जाकर झील की सौंदर्यता को समझ सकते हैं
फतेहसागर झील बोटिंग |
फतेहसागर झील |
फतेहसागर झील |
खूबसूरत नजारा
जब भी आप उदयपुर आए तो इस स्थान का खूबसूरत नजारा जरूर देखें यहां भी आप कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं यह भी एक उदयपुर का खूबसूरत स्थान है फतेहसागर झील सहेलियों की बाड़ी से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है वहां तक आप उदयपुर शहर देखते हुए पैदल पैदल ही जा सकते हैं