सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur

 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी

सहेलियों की बाड़ी प्रस्तावना

दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं सहेलियों की बाड़ी यह राजस्थान उदयपुर में स्थित एक उद्यान हैं इसका निर्माण महाराणा सांगा जिन्हें महाराणा संग्राम सिंह के नाम से जाना जाता है ने स्वयं कराया था यह स्थान 48 सुंदर महिलाओं का समूह था जो उदयपुर की राजकुमारी के साथ दहेज में उनके साथ आई थी इसलिए इसका नाम सहेलियों की बाड़ी रखा गया 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी उद्यान

10 रुपया का टिकट लेने के बाद हम प्रवेश करते हैं सहेलियों की बाड़ी में जहां सभी और हरे-भरे वृक्ष नजर आएंगे प्रवेश द्वार पर ही पौधों फूलों से भरे हुए कई गमले दिखाई पड़ते हैं 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी उद्यान


वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें


सहेलियों की बाड़ी मुख्य द्वार 

अब हम सहेलियों की बाड़ी के मुख्य द्वार से अंदर आते हैं जहां एक उद्यान दिखाई पड़ता है यह उद्यान बहुत खूबसूरत है चारों ओर ऊंचे ऊंचे और हरे पौधे आपको नजर आएंगे इसके बाद हम अगले द्वार पर प्रवेश करते हैं जहां हमें बड़ा आंगन दिखाई पड़ता है जहां एक फाउंटेन स्थापित किया गया है फाउंटेन का मतलब फव्वारा इसका नाम बिन बादल बरसात है इस बारे का नाम बिन बादल बरसात इसलिए रखा गया क्योंकि इस फव्वारे से निकलने वाली आवाज बरसात में होने पाली बारिश के समान सुनाई पड़ती है 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी फाउंटेन

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी फाउंटेन


यह
फाउंटेन फव्वारा लगभग 200 से 300 साल पुराना है और इसमें निकलने वाले पानी के लिए कोई भी मशीन नहीं लगाई गई है इस में आने वाला पानी पास में स्थित झील फतेहसागर झील के पास से यहां का पानी सप्लाई किया जाता है पर बिना बादल बरसात यहां का मुख्य फाउंटेन है यह सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है यहां इसी फाउंटेन के पास कई बगीचे भी हैं जहां कई तरह के फूलदार पौधे लगे हैं 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
बिन बादल बरसात फाउंटेन

सहेलियों की बाड़ी रासलीला फाउंटेन

यही स्थित है रासलीला फाउंटेन जहां राजा नृत्य देखना वह आराम करना पसंद करते थे इस सहेलियों की बाड़ी में कई सारे फाउंटेंस हैं जैसे सावन भादो और उसके बाद सुंदर बगीचे भी हैं जो कि पूरी तरीके से हरे भरे और साफ स्वच्छ दिखाई पड़ते हैं 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी रासलीला

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी रासलीला फाउंटेन

औषधि के पौधों फूलों

यह स्थान बहुत मन को शांति देने वाला है यहां कई औषधि के वृक्ष भी लगाए गए हैं इस गार्डन का बड़ा इतिहास पारंपरिक वास्तुकला और विशाल संरचना होने के कारण उदयपुर में घूमने आने वाले लोगों को यह उद्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है जहां आप उद्यान के सभी भागों में घूमकर प्राकृतिक सौंदर्य ता का आनंद उठा सकते हैं और यहां आराम करके मन को शांत कर सकते हैं

 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipurसहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
औषधि के पौधों  फूलों

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
औषधि के पौधों  फूलों

सहेलियों की बाड़ी निर्माण विशेष

महाराणा सांगा ने यह सहेलियों की बाड़ी का निर्माण विशेष तौर पर अपनी नई नवेली दुल्हन जो कि उनकी रानी थी के लिए करवाया था यहां रानी अपनी सभी 48 सहेलियों के साथ बगीचे में आती और पूरा दिन क्रीडा करती कहां जाता है कि रानी को बारिश की आवाज बहुत पसंद थी इस कारण महाराणा सांगा ने यहां फाउंटेंस का निर्माण कराया जो कि बारिश की तरह आवाज किया करते थे 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
रानी का  क्रीडा स्थल

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
रानी का  क्रीडा स्थल

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
रानी का  क्रीडा स्थल


यहां
पहुंचने के बाद यह एहसास होता है कि आप प्रकृति के बहुत पास हैं तथा इस कारण हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम इस प्रकृति को पेड़ पौधों से सवारे उन्हें साफ और स्वच्छ रखें चलिए आज हम एक प्रण करते हैं कि हम भी एक फलदार पौधा अपने आसपास जरुर लगाएंगे और प्रकृति को साफ सुथरा सुंदर बनाने में अपना योगदान देंगे

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
सहेलियों की बाड़ी का सुंदर दृश्य

सहेलियों की बाड़ी खुलने का समय 

सहेलियों की बाड़ी सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुली रहती है जहां आप पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद उठा सकते हैं पहुंचने का तरीका सहेलियों की बाड़ी पहुंचने के लिए आप टैक्सी ऑटो कार या स्वयं की बाइक से पहुंच सकते हैं रेलवे स्टेशन से सहेलियों की बाड़ी लगभग 5 किलोमीटर है

खाने-पीने के कई होटल

सहेलियों की बाड़ी उद्यान के पास आपको नाश्ता खाने-पीने के कई होटल मिल जाएंगे यह स्थान उदयपुर सिटी के बीच में ही है तो यहां तक पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी 

फतेहसागर झील

इसी सहेलियों की बाड़ी के पास स्थित है फतेहसागर झील यह झील भी बहुत खूबसूरत झील है जिस का किनारा बहुत बड़ा है जहां आप बैठकर खूबसूरत झील के सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं यह झील का पानी बहुत साफ सुथरा है 

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
फतेहसागर झील बोटिंग

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
फतेहसागर झील

यहां सैलानियों का आना जाना लगा रहता है यह स्थान फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा है यहां आप बोट राइडिंग का भी आनंद उठा सकते हैं यह स्थान बोटिंग के लिए बहुत ही अच्छी जगह है आप यहां झील में बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं और झील के अंदर जाकर झील की सौंदर्यता को समझ सकते हैं

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
फतेहसागर झील बोटिंग 


सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
फतेहसागर झील

सहेलियों की बाड़ी राजस्थान उदयपुर / Courtyard of Maiden Udaipur
फतेहसागर झील

खूबसूरत नजारा

जब भी आप उदयपुर आए तो इस स्थान का खूबसूरत नजारा जरूर देखें यहां भी आप कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं यह भी एक उदयपुर का खूबसूरत स्थान है फतेहसागर झील सहेलियों की बाड़ी से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है वहां तक आप उदयपुर शहर देखते हुए पैदल पैदल ही जा सकते हैं  


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post