राधा रानी का मंदिर बरसाना उत्तर प्रदेश / Shri Radha Rani Temple Barsana

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का मंदिर बरसाना उत्तर प्रदेश

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का मंदिर बरसाना उत्तर प्रदेश

राधा रानी का घर 

दोस्तों आज हम लोग देखने जा रहे हैं राधा रानी का घर जोकि बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित है बरसाना वृंदावन से लगभग 43 किलोमीटर वह मथुरा से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं राधा रानी का महल बरसाना बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर है जहां पर आप आसानी से ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

राधा रानी का महल की सीढ़ियां

राधा रानी का महल एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां लगभग 300 से 400 सीढ़ियां आपको ऊपर चढ़ने पड़ेंगे एक दूसरा रास्ता भी है जहां जहां से आप राधा रानी के महल तक पहुंच सकते हैं ऑटो या कार से जैसे ही आप ऊपर राधा रानी के महल पर पहुंचते हैं 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का महल की सीढ़ियां

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का महल की सीढ़ियां


राधा रानी का मंदिर

ऊपर राधा रानी के महल पर एक बड़ा सा आंगन दिखाई पड़ता है यह राधा रानी का महल अब राधा रानी का मंदिर बन चुका है जहां पर श्री कृष्ण और राधा जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है जिसके दर्शन को लोग यहां दूर-दूर से आते हैं हम सुबह जब राधा रानी के दर्शन को पहुंचे तो पट बंद थे और लोग भाग बड़े से प्रांगण में बैठकर भजन कीर्तन कर रहे थे थोड़ी ही देर में पट खुलते हैं और आरती चालू होती है 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का मंदिर

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का मंदिर

आरती लगभग 8:00 बजे सुबह होती है यहां मोबाइल व कैमरा ले जाना मना है राधा रानी का महल और मंदिर देखकर आपको मन से खुशी होगी यहां का माहौल पूरा भक्तिमय मिलेगा जब आपको राधा रानी व श्री कृष्ण के दर्शन होंगे तो आपको अनंत ख़ुशी का एहसास होगा यह महल हिंदू स्थापत्य कला का अचूक उदाहरण है 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का मंदिर

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का घर 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का घर 

इस महल में विशाल दीवार स्तंभ कई बुर्ज आपको देखने मिलते हैं क्योंकि महल की भव्यता को और भी खूबसूरत बनाते हैं जब आप महल जा रहे होंगे तो आपको कई राधा कृष्ण के मंदिर रास्ते में देखने मिलते हैं 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा रानी का घर 

Shri Radha Rani Temple Barsana
राधा कृष्ण के मंदिर


सुरक्षा की व्यवस्थाएं

जहां आप दर्शन कर सकते हैं एक बात और जब आप सीढ़ियां चढ़ रहे हो तो जूते चप्पल आप ऊपर ही उतारे नहीं तो आपको नंगे पर पूरी सीढ़ियां चढ़ने पड़ेगी जबकि ऊपर सारी व्यवस्थाएं आपको देखने मिलती हैं नाश्ते की,जूते चप्पल रखने की और अपने सामान की सुरक्षा की सारी व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई हैं

Shri Radha Rani Temple Barsana
मंदिर प्रशासन की तरफ से जूते चप्पल रखने की सारी व्यवस्थाएं

लस्सी छाछ की दुकान

मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान है लस्सी छाछ की दुकान है वह मिठाई की दुकान आपको मिल जाएंगी जहां से आप अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं 

Shri Radha Rani Temple Barsana
लस्सी छाछ की दुकान

Shri Radha Rani Temple Barsana
लस्सी छाछ की दुकान


बरसाना का बाजार

बरसाना का बाजार बहुत रंगबिरंगा है जहां पर आपको रंग बिरंगी कपड़े और जरूरत के सामान रोड के दोनों तरफ देखने मिलते हैं जोकि बहुत खूबसूरत प्रतीत होते हैं 

Shri Radha Rani Temple Barsana
बरसाना का बाजार

Shri Radha Rani Temple Barsana
बरसाना का बाजार


एक बात और बरसाना आने के बाद आपका मन प्रसन्नता से भर जाएगा आप मन में खुशियां ही भर कर यहां से जाएंगे और यह एहसास यहां पहुंचने के बाद ही आपको होगा जहां राधा रानी की असीम कृपा है जो यहां आता है दर्शन करता है यहीं का होकर रह जाता है 

खाने पीने और नाश्ता की व्यवस्थाएं

मंदिर से कुछ ही दूरी पर आपको खाने पीने की नाश्ता की ढेर सारे होटल मिल जाएंगे जहां आप खाना पीना हुआ नाश्ता कर सकते हैं 


ठहरने के लिए व्यवस्थाएं

ठहरने के लिए या तो आप वृंदावन में रुके या फिर आप मथुरा में रुके जहां आपको आसानी से 500 रुपये तक का कोई भी होटल मिल जाएगा या आप संस्थान के कई होटल्स में रुक सकते हैं यहां अलग-अलग कई संस्थान के होटल बनाए गए हैं जो कि आपको आपकी पहचान पत्र को देखकर चाहे वह आधार कार्ड हो चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस हो या पासपोर्ट हो उसकी एक फोटो लेकर वह आपको एक होटल का रूम दे देते हैं तो एक बार आप लोग बरसाना राधा रानी के घर वह मंदिर जरूर देख कर आए राधे राधे

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post