|
मेहरानगढ़ किला जोधपुर राजस्थान |
|
मेहरानगढ़ किला जोधपुर राजस्थान |
मेहरानगढ़ किला प्रस्तावना
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं मेहरानगढ़ किला मेहरानगढ़ किला जोधपुर राजस्थान में एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है ऊंची चढ़ाई चढ़ने के बाद हमको दूर से ही मेहरानगढ़ किला दिखाई पड़ता है विशालकाय मजबूत दीवारों से बना यह किला लगभग 10 किलोमीटर वर्ग एरिया में फैला हुआ है इस किले की ऊंची और मोटी दीवार हमला करने वाले शत्रुओं से रक्षा करती थी
|
| मेहरानगढ़ किले की ऊंची और मोटी दीवार |
|
मेहरानगढ़
किला मुख्य द्वार
हम सैनिटाइज होने के बाद किले में प्रवेश करते हैं जिले के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही किले का बाहरी मजबूत भाग दिखाई पड़ता है इस किले के जयपुर दरवाजे पर जयपुर कि राजा द्वारा किए गए हमले में तोपों के गोले के निशान दिखाई पड़ते हैं हम कई और दरवाजों से होकर महल में प्रवेश करते हैं जहां इस महल के द्वार बहुत बड़े बड़े हैं यह किला भारत के सबसे बड़े किलो में से एक है कुछ और आगे बढ़ने पर शहीद श्री राजाराम मेघवाल की स्मृति स्थल दिखाई पड़ती है हम और आगे बढ़ते हैं और महल में प्रवेश करते हैं
|
| मेहरानगढ़ किला मुख्य द्वार |
|
|
| मेहरानगढ़ किला मुख्य द्वार |
|
मेहरानगढ़ किला हौदा
किले में प्रवेश करते ही सबसे पहले हमें सूरज पोल पोल का मतलब दरवाजा हमें मिलता है यहीं से हम किले के अंदर प्रवेश करते हैं यह किला कई मंजिला है सबसे नीचे वाले ग्राउंड फ्लोर पर हमें पहला संग्रहालय हौदा संग्रहालय मिलता है हौदा जिसको ऊंट हाथी घोड़े के ऊपर रखकर राजा बैठते थे उसी कृति को हौदा कहते हैं यहां विभिन्न हौदा को दिखाया गया है
|
मेहरानगढ़ किला हौदा |
|
मेहरानगढ़ किला हौदा |
मेहरानगढ़ किला पालकी संग्रहालय
इसके बाद हमें देखने मिलता है पालकी संग्रहालय पालकी संग्रहालय जहां बड़ी-बड़ी राजा वार रानियों की पालकी प्रदर्शित की गई है जिसमें से प्रमुख है मयूर पालकी जिस पर सुंदर रंगों वाले मयूर की कृति प्रदर्शित की गई है
|
मेहरानगढ़ किला जोधपुर राजस्थान |
कुछ सीढ़िया चढ़ने के बाद हमें बड़ा आंगन आंगन के चारों ओर खूबसूरत विशाल महल दिखाई पड़ता है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
मेहरानगढ़ किला संग्रहालयअति दुर्लभ वस्तुएं
इसके बाद हम अगले द्वार से एक शाही महल में प्रवेश करते हैं जो कई मंजिला है तथा इसका एक विशाल प्रांगण है यहां बने संग्रहालय में आप सोने के कलर की पालकी तो तलवार पुराने सिक्के अशर्फी पुराने ताले बर्तन रत्न जड़ित मुकुट और भी बहुत सारी अति दुर्लभ वस्तुएं देख पाते हैं
इसके बाद हम अगले संग्रहालय में जाते हैं जहां हम विशाल पेंटिंग वर्क किले का इतिहास को जान पाते हैं यहां किले के सारे राजाओं का कार्यकाल उनकी उपलब्धि उनके जन्म मृत्यु से संबंधित कई जानकारियां बताई गई है |
मेहरानगढ़ किला शाही महल में प्रवेश |
|
मेहरानगढ़ किला शाही महल में प्रवेश |
इसके बाद हम महल की पहली मंजिलनुमा की ओर सीढ़िया से आगे चढ़ते हैं जहां आप पुराने समय की सोने के धागों से बनाई हुई कई कालीन वह पोशाकें देख पाते हैं इसी कालीन संग्रहालय के पास स्थित है शीश महल जिसके अंदर गजब की चित्रकारी की गई है यह इतनी खूबसूरत नजर आती है कि बस इन्हें देखने का मन करता रहता है
|
मेहरानगढ़ किला चित्रकारी |
|
मेहरानगढ़ किला चित्रकारी |
मेहरानगढ़ किलाशीश महल
इसी शीश महल के पास स्थित है फूल महल जिसमें कई रंग बिरंगी कांच के शीशे लगाए गए हैं तथा इस महल के अंदर सोने जैसी पुताई की गई है यहां कभी राजा बैठक किया करते थे वह नृत्य व जलपान का आनंद लिया करते थे
मेहरानगढ़ किला शस्त्र खाना
इसके बाद हम चलते हैं शस्त्र खाना देखने शस्त्र खाना अस्त्र शस्त्रों का संग्रहालय है यहां के राजाओं के द्वारा उपयोग किए गए हथियार जैसे भाले तलवार ढाल मुकुट कवच पोशाक बंद और कई बंधु के भी यहां प्रदर्शित की गई है बहुत सारे हथियारों का संग्रह है यह शस्त्र खाना
|
मेहरानगढ़ किला शस्त्र खाना |
|
मेहरानगढ़ किला शस्त्र खाना |
|
मेहरानगढ़ किला शस्त्र खाना |
रोचक पुताई व पेंटिंग
इसी किले में कई और महल आप देख सकते हैं जैसे मोती महल जिले हैं महल और दौलत खाना जैसे कई सुंदर इमारतें यहां पर बनाई गई है यहां स्थित सारे महलों को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है यहां दीवारों पर की गई सारी पुताई व पेंटिंग पुराने समय की ही है सोने से बने दरवाजे हाथी दांत से बने दरवाजे चांदी का वर्क चढ़ाए हुए दरवाजे यहां कई जगह प्रदर्शित किए गए हैं जिन पर की गई कलाकारी बेहद ही खूबसूरत है और बहुत रोचक भी
|
| मेहरानगढ़ किला खूबसूरत पेंटिंग |
|
|
| मेहरानगढ़ किला खूबसूरत पेंटिंग |
|
मेहरानगढ़ किला की हिंदू स्थापत्य कला
यह महल इतना विशाल है कि हर मंजिल में एक रोचक जगमगाता हुआ महल दिखाई पड़ेगा जो कि हिंदू स्थापत्य कला का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करेगा यहां गणगौर की पूजा में प्रयोग की जाने वाली सोने से बनी मूर्ति वह उनकी पोशाक प्रदर्शित की गई है और यहां पर कई सोने चांदी के सिक्के और मारवाड़ में पहला रेलवे स्टेशन रानीबाग को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है
|
मेहरानगढ़ किला योगमाया देवी |
|
मेहरानगढ़ किला योगमाया देवी |
मेहरानगढ़ किले
जोधपुर के इस मेहरानगढ़ किले में रत्नों व सोने चांदी से बने राजाओं के हथियार जैसे अंकुश बंदूक ढाल मुकुट जिनको यहां प्रदर्शित किया गया है यहां सोने के तार से बनी हुई चटाई भी प्रदर्शित की गई है यहां सोने व चांदी से सहित विभिन्न तलवारों को भी यहां प्रदर्शित किया गया है जो कि अलग-अलग माप व आकार की है इन महलों की बाहरी व आंतरिक दीवारों पर की गई मूर्ति कारी देखकर आप दंग रह जाएंगे पूरा दिन भी आप इस किले में घूमेंगे तो भी आपका मन इस किले से नहीं भरेगा हर जगह एक नई कलाकृति एक नया रोचक तथ्य दिखाई पड़ेगा जो कि बीते हुए कल की पुनः याद तरोताजा करेगा इस किले को देखकर यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि यह किला कभी वीरान हुआ होगा यह किला कभी आक्रमणकारियों से नहीं हारा इस किले के सबसे ऊपरी मंजिल से देखने पर पूरा खूबसूरत जोधपुर शहर दिखाई पड़ता है
|
मेहरानगढ़ किला खूबसूरत नजारे |
|
मेहरानगढ़ किला खूबसूरत नजारे |
मेहरानगढ़ किला तोप
इसके बाद हम चलते हैं किले के पिछले हिस्से की ओर जहां विशालकाय खाना बनाने के थाल रखे हुए हैं
|
मेहरानगढ़ किला तोप |
मेहरानगढ़ किला तोप
जहां विभिन्न तरह की तोप आज भी किले की बाहरी दीवारों पर प्रदर्शित की गई है इन तोपों की तादाद बहुत ज्यादा है जोकि किले के चारों ओर देखी जा सकती हैं
|
मेहरानगढ़ किला तोप |
मेहरानगढ़
किला के अद्भुत नजारे
अब हमको शब्द नहीं मिल रहे हैं इसके लिए की तारीफ करने के लिए बस हम इतना कह सकते हैं कि आप एक बार जोधपुर किला जरूर देखने आए और भारत के इतिहास को पास से जाने वह देखें इसी जगह पर माता चामुंडा मंदिर भी है कहते हैं माता चामुंडा ने ने हमेशा इस किले की रक्षा की है पर कोविड-19 के कारणइस मंदिर को अभी तक नहीं खोला गया है.
|
मेहरानगढ़ किला के अद्भुत नजारे |
|
मेहरानगढ़ किला के अद्भुत नजारे |
|
मेहरानगढ़ किला के अद्भुत नजारे |
यहां तक कैसे पहुंचे
दोस्तों जोधपुर पहुंचने के कई तरीके हैं जिनमें से आप रेलवे यात्रा करके बस यात्रा करके यहां हवाई जहाज से भी जोधपुर पहुंचा जा सकता है जोधपुर रेलवे स्टेशन से मेहरानगढ़ किला लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां तक आप टैक्सी ऑटो रिक्शा स्वयं की बाइक या अपनी कार से पहुंच सकते हैं ध्यान रखने वाली बात यहहै कि आप अपने साथ खाने पीने किस समान को साथ लाएं क्योंकि यहां किले के आसपास खाने पीने की सुविधा कब मिलेगी सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें
|
मेहरानगढ़ किला के अद्भुत नजारे |
टिकट काउंटर
यहां सबसे पहले आपको 50 रुपये की टिकट टिकट काउंटर से लेनी होती है फिर आपको इस किले के अंदर प्रवेश करने दिया जाता है आप अपने साथ मोबाइल रख सकते हैं कैमरे का चार्जेस 25 रुपये एक्स्ट्रा आपको देना होता है यह किला राजस्थानी सभ्यता को प्रदर्शित करता है साथ ही साथ इस किले में आप विभिन्न वाद्य यंत्र बजाते हुए लोग दिखाई देंगे जोकि राजस्थानी संगीत को प्रदर्शित करते हैं किले के अंदर आपको कई प्रदर्शनी अभी दिखाई देंगे जहां से आप कुछ सामान खरीद सकते हैं
रुकने के स्थान
हवाई अड्डा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास आपको रुकने के लिए कई होटल मिल जाएंगे और और इन्हीं स्टेशंस के पास खाने पीने की सुविधा के लिए भी आपको यहां कई होटल मिल जाएंगे यह शहर बहुत ही साफ सुथरा है और सुंदर भी यहां देखने के लिए कई और बहुत सी चीजें हैं जैसे कि घंटाघर,तूरजी का झालरा, जसवंत थड़ा, कई सुंदर मोहक झीलें, उद्यान मंदिर और भी बहुत कुछ आपको यहां घूमने के लिए कम से कम 2 दिन लगेंगे तो आप अपनी सुविधा के अनुसार यहां आए और यहां की सभ्यता व संस्कृति को समझें व देखें