इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश


इस्कॉन मंदिर वृंदावन 

दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं इस्कॉन मंदिर इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है जोकि श्री कृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम जी को समर्पित है इसलिए इस मंदिर को श्री कृष्णबलराम मंदिर भी कहा जाता है  इस्कॉन मंदिर का पूरा नाम इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस है जिसकी स्थापना स्वामी प्रभुपाद ने सन 1966 ईस्वी में न्यूयॉर्क में की गई इस्कॉन मंदिर श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित मंदिर है 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश

मंदिर परिसर
यह मंदिर मेन रोड के किनारे ही है मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही हमें अपने जूता चप्पल व बैग बैग स्टैंड में जमा करना होता है जो कि निशुल्क है इसके बाद हम प्रवेश करती हैं मंदिर परिसर में सबसे पहले हमें स्वामी श्री प्रभुपाद जी की समाधि स्थल देखने मिलती है समाधि स्थल में प्रवेश करते ही स्वामी प्रभुपाद जी की विशाल प्रतिमा दिखाई पड़ती है 
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
स्वामी प्रभुपाद जी की विशाल प्रतिमा

समाधि स्थल 
यह समाधि स्थल मंदिर कई मंजिला है जिसे बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है इस मंदिर की आंतरिक व बाहरी दीवारों पर कई कलाकृतियां उकेरी गई हैं अंदर से मंदिर कई स्तंभों से बना है जिस पर उकेरी गई कलाकृतियां बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ती हैं 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
कई मंजिला समाधि स्थल मंदिर 


समाधि स्थल 
चित्रकारी

यहां आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी अभी की गई हैं जो कि बहुत ही खूबसूरत हैं दीवारों पर की गई चित्रकारी महाभारत से संबंधित है जिसमें श्री कृष्ण पांडव और कौरवों के युद्ध को दिखाया गया है कई चित्रकारी में तो गीता का उपदेश देते हुए श्री कृष्ण को देखा जा सकता है 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी

इन चित्र कार्यों को इतनी बेहतरीन तरीके से दीवारों पर उकेरा गया है कि यह चित्रकारी सजीव दिखाई पड़ती हैं समाधि स्थल पर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप लगातार चलता रहता है 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी


श्री कृष्ण बलराम मंदिर

इसके बाद हम चलते हैं श्री कृष्ण बलराम मंदिर देखने जैसे ही हम मंदिर में प्रवेश करते हैं मंदिर के अंदर भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ती है 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
श्री कृष्ण बलराम मंदिर

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
श्री कृष्ण बलराम मंदिर

गुरुजनों की मूर्तियां

पूरा प्रांगण कृष्ण भक्तों से भरा पड़ा है यहां मंदिर में श्री श्री राधा कृष्ण,श्री कृष्ण बलराम वक्त कई गुरुजनों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
गुरुजनों की मूर्तियां इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
गुरुजनों की मूर्तियां इस्कॉन मंदिर


मंदिर

यहां का माहौल हरे रामा हरे कृष्णा से गूंजता मिलेगा जहां श्री कृष्ण बलराम मंदिर के प्रांगण में कृष्ण भक्ति में लीन लोग दिखाई देंगे जिनकी श्री कृष्ण में अटूट श्रद्धा है 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
श्री राधा कृष्ण मंदिर इस्कॉन मंदिर 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
श्री कृष्ण बलराम मंदिर

श्री राधा कृष्ण मंदिर इस्कॉन मंदिर 


विदेशी कृष्ण भक्त

इस भक्ति में माहौल में आपका मन रच बस जाएगा और आपका मन भी नाचने को करेगा इस्कॉन मंदिर को वृंदावन में विदेशियों का भी मंदिर कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई विदेशी हरे रामा हरे कृष्णा रामा रामा हरे हरे कहते हुए दिखाई पड़ेंगे जहां यह मंदिर विदेशी कृष्ण भक्तों से भरा पड़ा है इसलिए इसे विदेशियों का मंदिर भी कहते हैं 

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
मंदिर विदेशी कृष्ण भक्तों से भरा

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी


 आरती का समय

यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है क्योंकि बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है मंदिर में आरती का समय सुबह 7:00 बजे दोपहर में 12:00 बजे वह शाम को 8:00 बजे यहां आरती होती है और दिन भर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप चलता है लोग नाचते हैं गाते हैं और गुलाल से होली खेलते हैं

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
 सफेद संगमरमर से बना मंदिर

इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
सफेद संगमरमर से बना मंदिर

खाने पीने और ठहरने के लिए होटल

इस्कॉन मंदिर वृंदावन बस स्टैंड से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस्कॉन मंदिर के बाहर आपको खाने पीने की वह नाश्ता करने के कहीं होटल मिल जाएंगे पहनने के लिए इस्कॉन मंदिर के पास मथुरा रोड पर कई होटल बने हैं जो कि इस्कॉन मंदिर से महज 100 मीटर दूरी पर है 
या आप वृंदावन बस स्टैंड के पास भी होटल ठहरने के लिए ले सकते हैं आप मथुरा में भी कहने के लिए होटल ले सकते हैं क्योंकि मथुरा वृंदावन से लगभग 13 किलोमीटर दूरी पर है जहां से आपको बस टैक्सी या ऑटो आसानी से मिल जाता है

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post