इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश / Iskcon Temple Vrindavan
byNonstop Travelling-
0
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश
इस्कॉन मंदिर वृंदावन
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं इस्कॉन मंदिर इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है जोकि श्री कृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम जी को समर्पित है इसलिए इस मंदिर को श्री कृष्णबलराम मंदिर भी कहा जाता है इस्कॉन मंदिर का पूरा नाम इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस है जिसकी स्थापना स्वामी प्रभुपाद ने सन 1966 ईस्वी में न्यूयॉर्क में की गई इस्कॉन मंदिर श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित मंदिर है
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश
इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तर प्रदेश
मंदिर परिसर
यह मंदिर मेन रोड के किनारे ही है मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही हमें अपने जूता चप्पल व बैग बैग स्टैंड में जमा करना होता है जो कि निशुल्क है इसके बाद हम प्रवेश करती हैं मंदिर परिसर में सबसे पहले हमें स्वामी श्री प्रभुपाद जी की समाधि स्थल देखने मिलती है समाधि स्थल में प्रवेश करते ही स्वामी प्रभुपाद जी की विशाल प्रतिमा दिखाई पड़ती है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
स्वामी प्रभुपाद जी की विशाल प्रतिमा
समाधि स्थल
यह समाधि स्थल मंदिर कई मंजिला है जिसे बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है इस मंदिर की आंतरिक व बाहरी दीवारों पर कई कलाकृतियां उकेरी गई हैं अंदर से मंदिर कई स्तंभों से बना है जिस पर उकेरी गई कलाकृतियां बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ती हैं
कई मंजिला समाधि स्थल मंदिर
समाधि स्थलचित्रकारी
यहां आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी अभी की गई हैं जो कि बहुत ही खूबसूरत हैं दीवारों पर की गई चित्रकारी महाभारत से संबंधित है जिसमें श्री कृष्ण पांडव और कौरवों के युद्ध को दिखाया गया है कई चित्रकारी में तो गीता का उपदेश देते हुए श्री कृष्ण को देखा जा सकता है
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी
इन चित्र कार्यों को इतनी बेहतरीन तरीके से दीवारों पर उकेरा गया है कि यह चित्रकारी सजीव दिखाई पड़ती हैं समाधि स्थल पर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप लगातार चलता रहता है
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी
श्री कृष्ण बलराम मंदिर
इसके बाद हम चलते हैं श्री कृष्ण बलराम मंदिर देखने जैसे ही हम मंदिर में प्रवेश करते हैं मंदिर के अंदर भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ती है
श्री कृष्ण बलराम मंदिर
श्री कृष्ण बलराम मंदिर
गुरुजनों की मूर्तियां
पूरा प्रांगण कृष्ण भक्तों से भरा पड़ा है यहां मंदिर में श्री श्री राधा कृष्ण,श्री कृष्ण बलराम वक्त कई गुरुजनों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं
गुरुजनों की मूर्तियां इस्कॉन मंदिर
गुरुजनों की मूर्तियां इस्कॉन मंदिर
मंदिर
यहां का माहौल हरे रामा हरे कृष्णा से गूंजता मिलेगा जहां श्री कृष्ण बलराम मंदिर के प्रांगण में कृष्ण भक्ति में लीन लोग दिखाई देंगे जिनकी श्री कृष्ण में अटूट श्रद्धा है
श्री राधा कृष्ण मंदिर इस्कॉन मंदिर
श्री कृष्ण बलराम मंदिर
श्री राधा कृष्ण मंदिर इस्कॉन मंदिर
विदेशी कृष्ण भक्त
इस भक्ति में माहौल में आपका मन रच बस जाएगा और आपका मन भी नाचने को करेगा इस्कॉन मंदिर को वृंदावन में विदेशियों का भी मंदिर कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई विदेशी हरे रामा हरे कृष्णा रामा रामा हरे हरे कहते हुए दिखाई पड़ेंगे जहां यह मंदिर विदेशी कृष्ण भक्तों से भरा पड़ा है इसलिए इसे विदेशियों का मंदिर भी कहते हैं
मंदिर विदेशी कृष्ण भक्तों से भरा
आंतरिक दीवारों पर कई चित्रकारी
आरती का समय
यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है क्योंकि बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है मंदिर में आरती का समय सुबह 7:00 बजे दोपहर में 12:00 बजे वह शाम को 8:00 बजे यहां आरती होती है और दिन भर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप चलता है लोग नाचते हैं गाते हैं और गुलाल से होली खेलते हैं
सफेद संगमरमर से बना मंदिर
सफेद संगमरमर से बना मंदिर
खाने पीने और ठहरने के लिए होटल
इस्कॉन मंदिर वृंदावन बस स्टैंड से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस्कॉन मंदिर के बाहर आपको खाने पीने की वह नाश्ता करने के कहीं होटल मिल जाएंगे पहनने के लिए इस्कॉन मंदिर के पास मथुरा रोड पर कई होटल बने हैं जो कि इस्कॉन मंदिर से महज 100 मीटर दूरी पर है
या आप वृंदावन बस स्टैंड के पास भी होटल ठहरने के लिए ले सकते हैं आप मथुरा में भी कहने के लिए होटल ले सकते हैं क्योंकि मथुरा वृंदावन से लगभग 13 किलोमीटर दूरी पर है जहां से आपको बस टैक्सी या ऑटो आसानी से मिल जाता है