![]() |
सज्जनगढ़ का किला उदयपुर |
![]() |
सज्जनगढ़ का किला उदयपुर |
सज्जनगढ़ का किला प्रस्तावना
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं सज्जनगढ़ का किला इस किले को मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है इसका निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने 1884 ईसवी में किया था यह किला समुद्र तल से लगभग 944 मीटर ऊंचाई पर स्थित है इस महल को बनाने का उद्देश्य महाराणा जी को बरसात के बादल को देखना था क्योंकि महाराणा सज्जन सिंह को बरसने वाले बादल पास से देखने का शौक था
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
![]() |
खूबसूरत सज्जनगढ़ किला |
सज्जनगढ़ का किला जाने का नया तरीका
यह महल सफेद पत्थरों से निर्मित किया गया है जहां से आप कई झील विशाल पहाड़ घने जंगल वह पूरा उदयपुर शहर के सुंदर नजारे देख सकते हैं यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां आपको यहां मिलने वाली टैक्सी या स्वयं की कार से जाना बेहतर होता है क्योंकि यहां के रास्ते बहुत घुमावदार वह यहां कई घाटियां स्थित हैं तो आप बाइक से ना जाकर आप किराए की टैक्सी या स्वयं की कार से ही जाएं क्योंकि यहां एक्सीडेंट होने का खतरा है
सज्जनगढ़ का किला मुख्य द्वार
हमें सज्जन गढ़ किले के बस स्टॉप पर टैक्सी वाला छोड़ देता है इसके बाद हम आगे बढ़ते हैं और किले की ओर चलते हैं हम कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद ऊपर चढ़कर किले के मुख्य द्वार तक पहुंचते हैं यह किले का मुख्य द्वार मेवाड़ शैली में बनाया गया है जो कि सबसे पहले दिखाई पड़ता है
![]() |
सज्जनगढ़ का किला मुख्य द्वार |
सज्जनगढ़ किले की सुंदर फ्रेम पेंटिंग
इस मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही हमें सज्जनगढ़ का किला दिखाई पड़ता है इस किले को 9 मंजिला बनाया जाना था परंतु महाराणा सज्जन सिंह की अकाल मृत्यु से यह पूरा नहीं बन सका ऐसा लोगों का कहना है किले में प्रवेश करते ही महाराणा सज्जन सिंह की मूर्ति सबसे पहले दिखाई पड़ती है सज्जन सिंह की मूर्ति के चारों ओर दीवार पर कई सुंदर फ्रेम पेंटिंग प्रदर्शित की गई है जो कि बहुत खूबसूरत हैं थोड़ा और आगे बढ़ने पर आसपास के जंगल में पाए जाने वाले जीव जंतु की आकृतियां भी प्रदर्शित की गई है जिसमें शिकार खेलते हुए कई जानवरों को दिखाया गया है जिनमें जंगली बिल्ली भालू बंदर और चीता है
![]() |
सज्जनगढ़ सुंदर फ्रेम पेंटिंग
![]() |
सज्जनगढ़ जंगली जानवरों |
![]() |
सज्जनगढ़ जंगली जानवरों |
सज्जनगढ़ किले की पिछले भाग की बालकनी
अब हम सज्जनगढ़ महल के पिछले भाग पर चलते हैं जिस पर अभी मरम्मत का कार्य चल रहा था पर यहां से देखने पर आप चारों ओर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं सज्जनगढ़ के पिछले भाग की बालकनी से दूर-दूर तक पहाड़ा नदियां झरने जंगल और सुंदर बादल दिखाई पड़ते हैं इस स्थान से जहां तक आप नजर दौड़ आएंगे वहां तक प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखाई पड़ेंगे अब हम चलते हैं
![]() |
सज्जनगढ़ खूबसूरत नजारे |
![]() |
सज्जनगढ़ खूबसूरत नजारे |
सज्जनगढ़ किले के महाराणा की पेंटिंग
किले स्थित दूसरी
मंजिल पर जहां यहां
के कई महाराणा की बड़ी-बड़ी
पेंटिंग दिखाई पड़ेगी यहां
बड़े बरामदे बड़े-बड़े
कमरे और कमरों में
रखे गए चलचित्र दिखाई
पड़ते हैं यह महल
काफी सोच समझकर बनवाया गया था यहां
कई बुर्ज स्तंभ विशाल
गुंबद व कई खिड़कियां देखने मिलती हैं
इन खिड़कियों को यहां
बने कक्षाओं में विभिन्न कृतियों से अलंकृत किया
गया है
![]() |
सज्जनगढ़ महाराणा पेंटिंग |
![]() |
सज्जनगढ़ महाराणा पेंटिंग |
![]() |
सज्जनगढ़ महाराणा पेंटिंग |
सिंधिया रियासत का आक्रमण
एक किवदंती के अनुसार एक बार 1768 ईस्वी में सिंधिया रियासत ने सज्जन गढ़ किले पर आक्रमण किया तो उन्हें खदेड़ने के लिए तो गोलू और हत्यारों का भंडार इसी सज्जन गढ़ किले में किया गया था जिस के कुछ अवशेष आज भी यहां दिखाई पड़ते हैं
![]() |
सज्जनगढ़ किले का छज्जा |
सज्जनगढ़ किले का सूर्यास्त
यहां लोग मुख्यतः सूर्यास्त फतेहपुर झील वह पूरा उदयपुर की खूबसूरत नजारे इतनी ऊंचाई से देखने आते हैं यहां से सूर्यास्त बहुत खूबसूरत दिखाई पड़ता है यह मनोरम दृश्य मन को मोहित कर लेता है तभी लोग मुख्यतः यहां सूर्यास्त को ही देखने आते हैं इस किले की बनावट हिंदू स्थापत्य कला की मेवाड़ शैली को प्रदर्शित करता है
![]() |
सज्जनगढ़ किला की खिड़कियां |
![]() |
सज्जनगढ़ सूर्यास्त |
स्टेशन से दूरी
यह किला बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां तक पहुंचने के लिए आपको बस टैक्सी का और ऑटो मिल जाएंगे सज्जनकिला खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक है
![]() |
खूबसूरत सज्जनगढ़ किला |
![]() |
खूबसूरत सज्जनगढ़ किला |
सज्जनगढ़ प्रवेश टिकट
यहां अंदर प्रवेश करने के लिए 50 रुपया की टिकट लगती है और यदि आप अपने वाहन से किले में प्रवेश करते हैं तो उसके 70 रुपया और देने होते हैं यदि आप सज्जन गढ़ किले के वाहन से यदि आप सज्जन गढ़ किले तक जाते हैं तो उसके 150 रुपया आपको एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं
![]() |
सज्जनगढ़ का किला मुख्य द्वार |
सज्जनगढ़ किला तक कैसे पहुंचे
सज्जन गढ़ किले तक जाने के लिए आप अपने साथ खाने पीने के समान साथ लेकर जाएं क्योंकि वहां खाने पीने के लिए कोई भी दुकान है या व्यवस्था नहीं है ध्यान से आप पानी की बोतल तो जरूर लेकर जाएं यह एक पिकनिक स्पॉट है जहां आप ग्रुप में या अपनी फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं और सज्जन गढ़ किले के साथ-साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं