श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन / Bade Ganeshji Ka Mandir Ujjain



श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
दोस्तों आज हम देखने जा रहे हैं  इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर स्थापित गणेश जी की मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा उनमें से एक है 

श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

साथ ही साथ यह मूर्ति सीमेंट की नहीं बल्कि खाने वाले मसालों की बनी हुई है इस मूर्ति को बनाने के लिए गॉड मेथी के दानों का बखूबी प्रयोग किया गया है इस मूर्ति को बनाने के लिए कुछ मात्रा में रेत का भी प्रयोग किया गया है मूर्ति को बनाने में सभी पवित्र तीर्थ स्थलों का जल भी उपयोग में लाया गया है इसके अलावा सभी मोक्षधाम जैसे कि मथुरा द्वारिका अयोध्या काशी उज्जैन एवं हरिद्वार से लाई गई मिट्टी श्री गणपति महाराज की मूर्ति बनाने में प्रयोग की गई है इस कारण इस स्थान पर स्थापित यह मूर्ति बहुत पवित्र मूर्तियों में से एक है इस मूर्ति को बनाने के लिए लगभग 3 साल का समय लगा था 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन

जैसे ही हम बड़े गणेश जी मंदिर में प्रवेश करते हैं मंदिर के बाहर प्रांगण में ही एक विशाल शिव प्रतिमा सबसे पहले देखने मिलती है मंदिर के अंदर आते ही श्री बड़े गणेश जी के दर्शन होंगे जहां स्थापित बड़े गणेश जी की विशाल एवं मूर्ति दिखाई पड़ती है यह मंदिर विशाल मंदिर है मंदिर के अंदर कमरे में एक स्थान पर झूले पर विराजमान बाल श्री कृष्ण के दर्शन होते हैं 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
झूले पर विराजमान बाल श्री कृष्ण
मंदिर के बीचो-बीच चार मुंह वाले नरसिंह देवता की मूर्ति भी दिखाई पड़ती है 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
नरसिंह देवता की मूर्ति
इस मंदिर के बगल में माता यशोदा बालकृष्ण को दूध पिलाते हुए व पीछे माता यशोदा के पीछे शेषनाग को स्थापित किया गया यहां बहुत खूबसूरती से बनाई गई प्रतिमा है 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
माता यशोदा-बालकृष्ण
यहां पंचमुखी बजरंगबली का मंदिर भी है यह मंदिर एक सिद्ध मंदिर है जहां सभी देवी देवताओं का वास है यहां माता दुर्गा का मंदिर भी है जोकि सिंह पर सवार है यहां माता की मूर्ति काले पत्थर से बनी विशाल प्रतिमा है 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
 माता दुर्गा का मंदिर
इसी मंदिर प्रांगण में ही एक अन्य मंदिर में शिवलिंग गणेश जी शंकर पार्वती प्रतिमा स्थापित की गई है तथा नंदी महाराज की भी विशाल प्रतिमा यहां स्थापित है 

बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
श्री बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन

बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
नंदी महाराज की भी विशाल प्रतिमा
जहां एक अन्य शिवलिंग में चार मुख वाले शिवजी दिखाई पड़ते हैं उज्जैन की पुण्य भूमि में हजारों मंदिर हैं कहा जाता है कि एक थैले चावल थाने लेकर निकालो और 11 चावल सभी मंदिर में चढ़ाव तब भी चावल के दाने कम ही पड़ जाते हैं यहां कितने मंदिर हैं 
मंदिर में थोड़ा अंदर आते ही एक पंचमुखी बजरंगबली का प्रसिद्ध मंदिर देखने मिलता है जहां पांच मुख वाले बजरंगबली की विशाल प्रतिमा स्थापित है 
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
पंचमुखी बजरंगबली का प्रसिद्ध मंदिर
उससे थोड़ा अंदर आते ही एक नवग्रह मंदिर भी इसी मंदिर प्रांगण में स्थापित है जहां दो ग्रह शांति की पूजा करते हैं यहां एक ऐसे संगमरमर से बने शिवलिंग स्थापित है जिसमें शिवलिंग के ऊपर चार मुख वाले शिव जी बने हुए दिखाई पड़ते हैं
बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
नवग्रह मंदिर


बड़े गणेश जी मंदिर उज्जैन
चार मुख वाले शिव जी
श्री बड़े गणेश जी का मंदिर महाकाल मंदिर के पास ही स्थित है महाकाल मंदिर से बड़े गणेश जी मंदिर की दूरी लगभग आधे किलोमीटर पर है जहां आप पैदल पैदल ही आसानी से पहुंच सकते हैं यदि आप अपनी स्वयं की गाड़ी से आते हैं तो मंदिर के पास ही गाड़ी खड़ी करने का स्टैंड मिल जाएगा आसपास नाश्ता व खाना की कई सारी होटले हैं जहां आप भोजन वह नाश्ता कर सकते हैं


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post