2DG Medicine
2DG Medicine क्या है.....?
2DG Medicine का पूरा नाम 2डी ऑक्सी डी-ग्लूकोस है जोकि एक ग्लूकोस अणु है जिसमें दो हाइड्रोक्सिल समूह को हाइड्रोजन द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
2DG Medicine क्या काम करता है.....?
2DG Medicine शरीर में वायरस को बढ़ाने से रोकती है ट्रायल में सामने आया है कि यह दवा कोविड-19 मरीजों के लिए सेफ हैै और रिकवरी में मदद करती है
2DG Medicine और कितने रोगों से लड़ता है.......?
ट्रायल में पता चला है कि2DG Medicine कोविड-19 मरीजों के इलाज में तो कारगर है ही हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करता है 2DG Medicine असल में 2DG अणु का परिवर्तित रूप है जिसमें ट्यूमर, कैंसर कोशिकाओं का भी इलाज होता है
2DG Medicine कैसे काम करती है.......?
यह दवा काफी हद तक ग्लूकोस जैसी ही है मगर ग्लूकोज नहीं है वायरस शरीर में पहुंचते ही अपनी कॉपीज बनाना शुरू कर देता है इसके लिए उसे ताकत की जरूरत होती है जो कि वायरस शरीर में उपस्थित ग्लूकोस से लेता है परंतु जब यह दवा दी जाएगी तो वायरस ग्लूकोस एनालॉग को लेगा और उसी में फंस जाएगा नतीजा यह होगा कि वायरस अपनी कॉपी नहीं बना पाएगा और वायरस की ग्रोथ रुक जाएगी
2DG Medicine की उपलब्धता........?
यह दवा एक छोटे पैकेट या सैशे के रूप में उपलब्ध होगी जैसे आप ORS को पानी में घोलकर पीते हैं वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे यह दवा दिन में दो बार लेनी होगी, कोविड-19 मरीजों को यह दवा 5 से 7 दिन तक लेनी पड़ सकती है
2DG Medicine दवा का साइड इफेक्ट........?
डॉक्टरों और एक्सपर्टो के मुताबिक़ इस दवा का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है
2DG Medicine कहां बनी और किसने बनाई............?
यह दवा भारत की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने बनाई है जिसका शॉर्ट फॉर्म DRDO है जिसने इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया है
2DG Medicine की कीमत क्या होगी........?
2DG Medicine की कीमत का पता नहीं चल पाया है परंतु अंदेशा है कि यह दवा मार्केट में 500 से ₹600 तक मिल सकती है जब यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी तब इसकी सही जानकारी मिलेगी