माता मनसा देवी मंदिर हरिद्वार || Mansa Devi Temple Haridwar || Mata Mansa Devi Mandir Haridwar Uttarakhand

दोस्तों आज हम बताने वाले हैं माता मनसा देवी के बारे में माता मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित एक हिंदू मंदिर है यह मंदिर हिमालय पर्वत की सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है तथा शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत के ऊपर स्थित है जिसे बिल्व तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है

Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel 

माता मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के 5 तीर्थ में से एक माना जाता है यह एक शक्तिपीठ है कहते हैं कि मनसा देवी भगवान शिव की मानस पुत्री हैं परंतु कई धार्मिक ग्रंथों में ऐसा माना जाता है कि माता मनसा देवी का जन्म ऋषि कश्यप के मस्तक से हुआ है यह भी कहा जाता है कि इस स्थान पर माता सती का मन गिरा था इसलिए यह स्थान मनसा देवी के नाम से प्रसिद्ध हुआ


माता मनसा देवी को शिव और पार्वती की पुत्री और विश्व की देवी के रूप में पूजा जाता है यह मान्यता भी प्रचलित है कि शिव को हलाहल विष के पान के बाद माता मनसा देवी ने ही बचाया था
माता मनसा देवी का मंदिर एक ऊंचे पहाड़ पर स्थित है जहां लगभग 700 से 800 सीढ़ियां चढ़ना पड़ती है हालांकि आप लोग पेज से भी इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं सीढ़ियां वाले रास्ते पर कई जगह एकदम खड़ी चढ़ाई चढ़ने पड़ती है रास्ते में चाय व नाश्ते की कई दुकानें मिल जाएंगी जगह-जगह प्रसाद की भी दुकानें रास्ते में देखने मिलती हैं

सबसे ऊपर की चीज सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता मनसा देवी का मंदिर आता है मंदिर में जाने से पहले आपको जूते चप्पल उतारने की कई दुकानें मिल जाएंगी जहां आप निशुल्क जूता चप्पल रख सकते हैं ऊपर मंदिर गर्भ में जाने से पहले भी कई प्रसाद की दुकाने स्थित हैं जहां से आप प्रसाद माता की चुनरी माता की श्रृंगार अधिक खरीद सकते हैं

माता मनसा देवी के गर्भ ग्रह जाने के लिए मुख्य द्वार से प्रवेश करना होता है जहां से आप माता मनसा देवी के दर्शन को आगे बढ़ते हैं गर्भ ग्रह जाने वाले रास्ते में श्री गंगा माता वह बजरंगबली का मंदिर है बजरंगबली के दर्शन के बाद यज्ञ कुंड के दर्शन होते हैं बाद में थोड़ा आगे बढ़ने पर मौसम मनसा देवी का गर्भ ग्रह आता है जहां हमें माता मनसा देवी के दर्शन प्राप्त होते हैं श्री मनसा देवी गर्भ गृह के सामने एक बालकनी बनी है जहां आप खड़े होकर आराम से माता मनसा देवी के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं मंदिर गर्भ में कई सारी पट्टियां बंधी देखी जा सकती हैं यहां जो भी माता से मांगते हैं माता उनकी मंशा पूरी करती है इसलिए भी इन्हें मनसा देवी कहा जाता है मंदिर कर्म के बाहर कई और मंदिर देखे जा सकते हैं जिनमें शिव मंदिर दुर्गा मंदिर बजरंगबली मंदिर और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रमुख है यहां प्राचीन समय का श्री मन से स्वर महादेव मंदिर भी है जहां एक विशाल शिवलिंग स्थापित है यहां करो वाहिनी माता वैष्णो देवी का मंदिर भी दर्शनीय है

माता मनसा देवी प्रांगण काफी स्वच्छ और सुंदर है जहां आप नाश्ता भोजन माता के श्रृंगार की वस्तुएं प्रसाद आदि खरीद सकते हैं यहां माता के दर्शन के लिए हजारों भक्तों का रोज आना जाना लगा रहता है जो की सीढ़ियां चढ़कर या रोप वे ऊपर से यहां माता के दर्शन को आते हैं

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां मनसा देवी की शादी जरत्कारू से हुई है और उनके पुत्र का नाम आस्तिक है श्री मनसा देवी को नागों के राजा वासुकी की बहन के रूप में भी जाना जाता है
कई पुराणों में माता मनसा देवी को नाग माता के रूप में कुछ बताया गया है जो भी व्यक्ति माता मनसा देवी का नाम जपता है उसे कभी नाग का भय नहीं होता है

ऐसा माना जाता है कि पांडु पुत्र युधिष्ठिर ने भी माता मनसा देवी की पूजा की है जिसके फलस्वरूप में महाभारत युद्ध में विजई हुए जहां युधिष्ठिर ने पूजन किया वहां सालवन गांव में माता का भव्य मंदिर स्थापित है
ऊंची पहाड़ी पर स्थित मंदिर से पूरे हरिद्वार का सुंदर दृश्य भी देखा जा सकता है हम सुबह 5:00 बजे ही माता के दर्शन को गए थे थोड़ा अंधेरा था परंतु लौटते समय हरिद्वार के कई सुंदर दृश्य हमें देखने मिले

माता मनसा देवी जाने का सबसे अच्छा समय सुबह सुबह ही है क्योंकि सुबह सुबह आपको भी भीड़ मिलती है और माता मनसा देवी के अच्छे से दर्शन हो जाते हैं माता मनसा देवी हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां आप रिक्शा ऑटो रिक्शा टैक्सी या कार से आसानी से पहुंच सकते हैं माता मनसा देवी जाने का रास्ता हर की पौड़ी जाने के रास्ते में ही है पहले मनसा देवी का मंदिर मिलता है उसके बाद हर की पौड़ी स्नान घाट

दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए आपको कश्मीरी गेट आईएसबीटी बस स्टैंड आना होगा जहां से आप उत्तराखंड परिवहन की बस से या उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से बड़े आराम से हरिद्वार आ सकते हैं दिल्ली से हरिद्वार का रास्ता लगभग 5 घंटे का है

और दोस्तों माता मनसा देवी मंदिर का वीडियो देखने के लिए आप हमारे You Tube Channel NonStop Traveling पर जाएं और माता मनसा देवी मंदिर का वीडियो जरूर देखें और हमारेYou Tube Channel NonStop Traveling को लाइक कमेंट शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें



Friends, today we are going to tell about Mata Mansa Devi, Mata Mansa Devi Temple is a Hindu temple located in Haridwar in the state of Uttarakhand, this temple is located in the southernmost number of Himalaya Mountains and is situated on top of Bilva Parvat on Shivalik Hills, which is called Bilva Shrine.  also known as

Mata Mansa Devi Temple is considered to be one of the 5 pilgrimages of Haridwar, it is a Shaktipeeth, it is said that Manasa Devi is the Manas daughter of Lord Shiva, but in many religious texts it is believed that Mata Mansa Devi was born from the head of sage Kashyap.  It is also said that Mata Sati's mind had fallen at this place, hence this place became famous as Mansa Devi.

          Please watch this video and Like & Subscribe our You Tube Channel 


Mata Mansa Devi is worshiped as the daughter of Shiva and Parvati and the goddess of the world. It is also popular that Shiva was saved by Mata Mansa Devi after drinking Halal poison.

The temple of Mata Mansa Devi is situated on a high mountain, where about 700 to 800 steps have to be climbed, although you can also reach this temple from the page.  Many shops will be found, shops of Prasad are also seen on the way.


The top thing after climbing the stairs comes the temple of Mata Mansa Devi. Before going to the temple, you will find many shops to take off the shoes and slippers where you can keep free slippers.  Where you can buy more Prasad Mata ki Chunari Mata ki Shringaar

To go to the womb of Mata Mansa Devi, one has to enter through the main gate, from where you proceed to the darshan of Mata Mansa Devi. On the way to the womb, Shri Ganga Mata is the temple of Bajrangbali.  There are darshans, after moving forward a little, the season comes to the womb of Mansa Devi, where we get darshan of Mata Mansa Devi. In front of Shri Mansa Devi Garbha Griha, a balcony has been built where you can stand and get the darshan of Mata Mansa Devi comfortably.  Many bands can be seen tied in the womb of the temple.  Temple Bajrangbali Temple and Shri Laxmi Narayan Temple are prominent, here is also the ancient time Shri Man Se Swar Mahadev Temple, where a huge Shivling is established, here the temple of Karo Vahini Mata Vaishno Devi is also visible.

Mata Mansa Devi courtyard is very clean and beautiful where you can buy breakfast food, items of Mother's makeup, prasad etc. Thousands of devotees come here every day to see the mother, who climb the stairs or rope from above.  come to visit
 
According to mythological beliefs, Mother Mansa Devi is married to Jaratkaru and her son's name is Aastik. Shri Mansa Devi is also known as the sister of Vasuki, the king of serpents.
 In many Puranas, Mata Mansa Devi has been described as Nag Mata.
 
It is believed that Pandu's son Yudhishthira has also worshiped Mata Mansa Devi, as a result of which he was victorious in the Mahabharata war, where Yudhishthira worshiped, there is a grand temple of the mother in Salvan village.
 
A beautiful view of the whole of Haridwar can also be seen from the temple situated on a high hill. We went to see the mother at 5:00 in the morning, it was a bit dark but while returning we got to see many beautiful views of Haridwar.

 The best time to visit Mata Mansa Devi is early in the morning because you also get crowded in the morning and Mata Mansa Devi can be seen well Mata Mansa Devi is located at a distance of about 4 km from Haridwar railway station where you can rickshaw auto rickshaw.  One can easily reach by taxi or car. The way to Mata Mansa Devi is on the way to Har Ki Pauri, first the temple of Mansa Devi is found, after that Har Ki Pauri Bathing Ghat.

To go from Delhi to Haridwar, you have to come to Kashmere Gate ISBT bus stand, from where you can come to Haridwar very comfortably by Uttarakhand transport bus or Uttar Pradesh transport bus. The journey from Delhi to Haridwar is about 5 hours.

And friends, to see the video of Mata Mansa Devi Temple, you must visit our You Tube Channel NonStop Traveling and watch the video of Mata Mansa Devi Temple and do like comment share and subscribe to our You Tube Channel NonStop Traveling
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post